सडक़ के निर्माण के लिए जव साढ़े 14 करोड़ जारी, और टैंडर हो गए : कुछ बिना जनाधार वाले लोग क्रैडिट लेने की घटीया हथकंडे अपना रहे

by

हिमाचल में लगे सावुन फैकट्री को धरने में भाषण देने आने वाले कागे्रसी हिमाचल की काग्रेस सरकार से फैकट्री करवाए बंद
गढ़शंकर। डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी का बीत भलाई कमेटी के वैनर तले अड्डा झूगियां में पुतला फूंकने से खफा होकर आज कोकोवाल मजारी विश्राम गृह में बीत ईलाके के सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्याकर्ता व अन्य लोग इकत्र हुए और डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ के पुतला फूंकने की घटना की निंदा की गई। इस दौरान बीत भलाई के आधा दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बीत भलाई कमेटी में एक राजनीतिक गुट के चार पांच लोग कमेटी का दुरूपयोग करने की कोशिश कर रहे है। जिनका अपना कोई जनाधार नहीं बचा वह चार पांच लोग अव घटीया हंथकंडे अपना कर अपनी जमीन तलाश रहे है। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर कोकोवाल मजारी सडक़ गत चार वर्ष से बुरी तरह टूट चुकी है लेकिन उकत चार पांच लोगो ने पहले कभी धरना प्रर्दशन नहीं किया ना पिछली सरकार के नेताओं से कभी स्वाल किया। अव जव डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी केने उकत सडक़ के लिए साढ़े 14 करोड़ की ग्रांट जारी करवा दी और विभाग ने टैंडर ओपन कर सडक़ का काम ठेकेदार को अलाट कर दिया। जिसका इन्हें पता लगा तो सडक़ बनाने के लिए धरने देने की बात कर उसका कथित तौर पर क्रेडिट लेने की कोशिश में जुट गए। लेकिन जनता जानती है कि कौन काम करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे ंलगी साबुन की फैकट्री के प्रदूषण की बात पंजाब सरकार के मंत्रियों, चीफ सेक्रेटरी व अन्य अधिकारी हिमाचल सरकार से संबंधित मंत्रालयों व अधिकारियों के पास उठा रहे है और अपनी और से हर संभव कोशिश की जा रही है। हम मांग करते है जो काग्रेस के एक सांसद मैहिदवानी धरने में और हिमाचल यूथ काग्रेस के प्रभारी आकर बड़ी बड़ी बातें करते थे। वह अव कहां है। अगर वह बीत ईलाके व बीत के लोगो के सच्चे हितैशी है तो हिमाचल में काग्रेस की सरकार से उकत साबुन फैकट्री के खिलाफ कारवाई करवाए या फिर उसे पक्के तौर पर बंद करवाए। क्योंकि पंजाब के जीरा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फैकट्री अंद करवा कर प्रदूषण के खिलाफ मिसाल पेश की है। लेकिन काग्रेस के नेता अव काग्रेस की सरकार बनने पर वहां पर जाकर क्यों बात नहीं उठाते। इससे पहले भाजपा की सरकार थी तो तव भाजपा के नेताओं ने वहां जाकर क्यों अवाज नहीं उठाई। इन सभी का सिर्फ राजनीति रोटियां सेकने के ईलावा कोई ऐजंडा नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जव उनकी सरकार थी तव कभी बीत भलाई कमेटी दुारा लगाए धरनों प्रर्दशनों को विरोध करते थे जव अव उनकी सरकार नहीं है तो घटीया राजनीती करने में लगे है। उन्होंने कहा कि बीत ईलके के लोगो की समस्याओं व मागों का पूर्ण तौर पर डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी समाधान करेंगें। ईलाके की लोगो की सभी मागें जायज है। डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गढ़शंकर कोकोवाल मजारी सडक़ के लिए साढें 14 करोड़ जारी करवा दिए। पहली बार हुया कि बीत के स्कूलों में एक बार ही 46 अध्यापकों को बिभिन्न स्कूलों में लेकर आए। इसके ईलावा पिपलीवाल का बंद स्कूल खुलवाया और आठ लाख की ग्रांट जारी करवाई। टिब्बियां में सिंचाई का खराब पड़ा टियुबवैल दोबारा ठकी करवाने के लिए पांच लाख की ग्रांट दी। बीत ईलाके में अड्डे झूगियां में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए नई लाईनें और ट्रांसफर लगवाए। इसके ईलावा गावों में भी यहां यहां जरूरत बिजली के ट्रांसफर लगवाए जा रहे है। इस तरह डिप्टी सपीकर रोड़ी लगातार विकास के कामों के लिए जुटे हुए है।
इस समय बीत भलाई कमेटी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष व आप नेता संजय पिपलीवाल, कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच ,सरपंच राम कुमार पंडोरी, पूर्व सरपंच सुभाष किसाना, सरपंच व नंबरदार दिलबाग सिंह, सरपंच कैप्टन राम प्रकाश, सरपंच सोहन लाल हैबोवाल, सरपंच भवीषन सिंह, सरपंच रौशन लाल नैनवंा, सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच मंगत सिंह दियाल, सरपंच प्रशोत्तम सिंह, पंच श्रीराम, पंच मखन सिंह, पूर्व सरपंव शमशेर सिंह, संजीव सिंह भवानीपुर, सरपंच चिरंजी, पूर्व सरपंच बब्बी राणा, संजीव मैहिंदवानी, नंबरदार महिंद्रपाल, पूर्व सरपंच यशपाल सिंह, पूर्व सरपंच पवनजीत, पूर्व पंच लाल टिब्ब्यिां आदि मौजूद थे।
फोटो : मंच से ंसंबोधित करते सरपंच कैप्टन राम प्रकाश व उपस्थित लोग।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Talent of special children is

Cabinet Minister attended ‘Umang 2025’ Season 7 as the chief guest Cultural competition organized for specially abled children – 330 children participated in 29 teams from all over the country Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 12 : A...
article-image
पंजाब

तलवाड़ा नगर परिषद चुनाव 2025: नामांकन व मतदान कार्यक्रम घोषित – – 2 मार्च को होगा मतदान, उसी दिन होगी मतगणना

– पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करवाया जाएगा चुनाव : ज़िला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा :  तलवाड़ा , 16 फरवरी: जिला होशियारपुर में नगर परिषद तलवाड़ा के आम चुनाव को लेकर डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन...
article-image
पंजाब

Dr. Arpandeep Kaur from Mahilpur

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/May 7 : Dr. Arpandeep Kaur, daughter of renowned children’s writer and author Lecturer Raghubir Singh Kaloa and Lecturer Arminder Kaur from Mahilpur, has brought pride to her hometown once again....
Translate »
error: Content is protected !!