समाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा, नशे से दूर रहे युवा : किशोरी लाल

by
बैजनाथ,2 जनवरी :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पपरोला स्कूल में साइंस लैब की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसके लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके।
सीपीएस ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर।प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।
सीपीएस ने कहा कि उन्होंने चुनाव में। लोगों से किए सभी वादे पूरे करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पेयजल के स्थायी हल के लिये ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है और इसनके निर्माण के बाद पेयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकर्ण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपय देने की घोषणा की।
उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पृथी करोटी, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस बलबीर राणा, पार्षद राजेश कलेड़ी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार , निशा मेहरा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हमने पूर्व सरकार के लिए कर्ज पर 38276 करोड़ का ब्याज चुकाया फिर भी प्रदेश का विकास नहीं रुकने दिया : जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री को झूठ बोलने के बजाय प्रदेश के हितों का ध्यान रखे एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की सोशल मीडिया पोस्ट से समझे जा सकते हैं हालात एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री के झूठ से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आमरण अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को चढ़ाया ग्लूकोज़ : केंद्र दुआरा बातचीत को तैयार होने पर डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेने पर दी थी सहमति -प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक –

संगरूर :  केंद्र सरकार 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करेगी, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केलांग का न्यूनतम तापमान -6.9 कुकू मसूरी का -6.4 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

शिमला। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं, 19 नवंबर को...
हिमाचल प्रदेश

नेशनल यूनिटी अवार्ड के लिए नामांकन 31 जुलाई तक – राघव शर्मा

ऊना- नेशनल यूनिटी अवार्ड 2022 के लिए नामांकन गृह मंत्रालय के पोर्टल ूूूण्ंूंतकेण्हवअण्पद पर 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेशनल यूनिटी अवार्ड का नामांकन भरने का सम्पूर्ण विवरण गृह मंत्रालय के पोर्टल...
Translate »
error: Content is protected !!