* नशों को रोकना नेताओं की ड्यूटी नहीं पुलिस की ड्यूटी : सोहन सिंह ठंडल
* पुलिस की ओर से बड़े तस्करों को गिरफ्तार करने से नशों पर अंकुश लग सकता : ठंडल
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मौजूदा राज्य सरकार की ओर से नशों के खिलाफ शुरू की मुहिम एक सराहनीय प्रयास है यह बात भाजपा के सीनियर नेता सोहन सिंह ठंडल विशेष भेंट दौरान कही परंतु साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा के सरकार ने तीन वर्ष बीतने के बाद यह प्रयास शुरू किया है सरकार पहले तीन वर्ष कहां थी जब के मौजूदा सरकार की ओर से सत्ता में आते ही यह ऐलान कर दिया था के बह नशों को पहल के आधार पर खत्म करेंगे और तीन वर्ष बीत जाने के बाद अब दिल्ली में हुई पराजय के बाद पंजाब में यह कार्यवाही शुरू की है जब के नशों का पंजाब में पहले भी प्रभाव था और। उस समय की सरकार ने भी प्रयास किया था उन्होंने कहा के मौजूदा सरकार की ओर से शुरू की गई इस मुहिम के तहत कई लोगों के घर तोड़े है और उनमें से मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे घर बिल्कुल कच्चे और छोटे है अगर सरकार मुताबिक देखा जाए के यह घर बड़े नशा तस्करों के है तो प्रत्यक्ष रूप में देखा जा सकता है के यह घर काफी छोटे और कच्चे है इनमें कोई भी घर बड़ा या कीमती दिखाई नहीं देता उन्होंने कहा के इस मुहिम के तहत संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने से पहले जांच जरूर कर लेनी चाहिए ता के कोई गरीब जो किसी कारण नशे की लत में फंस गया है और उसके परिवार का पहले से ही हालात दयनीय है और पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और उसका घर तोड़ दिया उन्होंने कहा के राज्य के एक क्षेत्र में बहा के मौजूदा पार्टी के विधायक और कुछ नेता स्वयं ही नशों के खिलाफ मुहिम चला रहे है उन्होंने विशेष तौर पर इस भेंट दौरान जिक्र किया के उनके बतौर जेल मंत्री के कार्यकाल दौरान काफी प्रयास किया था और उस समय के डी जी पी और आई जी से नशों के मुद्दे को लेकर बात की थी तो सिवाए इस के समाधान या कानूनी कार्यवाही करने के उन पुलिस अधिकारियों की ओर से इन्हें कहा गया हम नशा बन्द करवा देंगे और आने वाले समय सरकार आपकी ही बनेगी तब उन्होंने जो नशा करते थे उनकी धरपकड़ कर भारी गिनती में जेलों में भेज दिया उन्होंने कहा के पुलिस की ड्यूटी है के नशे के बड़े तस्करों को पकड़े उन पर इस मुहिम के तहत कार्यवाही करें जिस से नशों पर अंकुश लग सकता है उन्होंने कहा के नशों को रोकना पुलिस की ड्यूटी है न के मंत्री या विधायकों की उन्होंने कहा के पुलिस को अच्छी तरह से मालूम होता है किस क्षेत्र में नशे का व्यापार चल रहा है और व्यापारी कौन है पर उसकी पहुंच कारण उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती और जो नशेड़ी होते है उन्हीं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके फाइल बंद कर दी जाती है जब के पुलिस को अपनी जांच के दौरान यह जानना चाहिए के नशा आना शुरू कहां से हुआ इस तरह भी नशें पर अंकुश लग सकता है
Prev
संस्था सेवा ने जरूरतमंद छात्रों के लिए दी शिक्षण सामग्री चेयरमैन खन्ना व अध्यक्ष दविंदर चड्ढा ने महंत उदयगिरि महाराज को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सौंपी एक हजार नोटबुक
Nextओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक : अध्यक्ष मुख्तियार सिंह ने हैप्पी हीर के नेतृत्व पर जताया भरोसा