सरकार मलबे में धंसे लोगों की लाशें निकालने के लिए भी नहीं बनने दे रही सड़क : जयराम ठाकुर

by

हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद भी सड़क न बनने देने का क्या औचित्य,  लोगों की समस्याओं में उनके साथ हर हाल में खड़े रहेंगे हम

गोद लिए हुए बागा चुनोगी स्कूल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मंडी :  पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरबार थाच और बागाचनोगी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे सुख-दुख साझा किया। उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। मंडी से जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह सरकार आपदा प्रभावितों के लिए, सड़कों की बहाली के लिए, लोगों के पुनर्वास के लिए न खुद कुछ कर रही है और जो लोग खुद से करना चाह रहे हैं उन्हें भी हर तरीके से प्रताड़ित कर रही है।


पांडव शिला- धार की सड़क को सरकार द्वारा जबरन विवादित बनाने, स्थानीय नेताओं के इशारे पर उसे रोकने और सड़क बनाने वाले लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में जयराम ठाकुर आज मुखर दिखे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई सरकार होगी जिसे लाशों को सम्मान देने की भी कोई चिंता नहीं है। इस तरह की संवेदनहीनता किसी भी व्यक्ति को के व्यक्तित्व पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से अमानवीय और अराजक हो चुकी है। जिसे न उच्च न्यायालय के आदेश की परवाह है और न ही आपदा में सब कुछ गवां चुके लोगों की। एक मां-बाप अपने बच्चों की लाशें निकालने के लिए सरकार से सिर्फ सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन लोकल कांग्रेसी नेताओं के प्रभाव में आकर सरकार रास्ता तक नहीं बनने दे रही है। पाण्डव शिला से धार के बीच जाने वाली सड़क आपदा में बह गई। उच्च न्यायालय द्वारा फिर से उसे एंबुलेंस रोड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। स्थानीय लोग अपने पैसे से मशीन लगाकर वहां पर सड़क बना रहे थे लेकिन एक स्थानीय कांग्रेस नेता के दबाव में वन एवं लोक निर्माण विभाग ने उस सड़क का काम रुकवा दिया ।लोगों द्वारा लगाई गई मशीन को जब्त कर दिया। पंचायत प्रधान के ऊपर एफआईआर कर दी।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को डेढ़ घंटा पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। बीते दिन एक बच्चा ढांक से गिरकर घायल हो गया है। उसे हेड इंजरी है। बीमारों- बुजुर्गों की हालत क्या होगी समझी जा सकती है। सड़क बंद होने की वजह वहां तक मशीन नहीं जा पा रही हैं और मलबे में दबी तीन लाशें भी नहीं खोजी जा सकी हैं। परिजन सरकार से सिर्फ सड़क मांग रहे हैं जिससे मशीनों से वह अपने परिजनों की खोज कर उनका क्रिया कर्म कर सकें, जिससे उन्हें मुक्ति और लोगों के मन को शांति मिल सके।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर किसी हुक्मरान की करतूत इतनी संवेदनहीन और शर्मनाक हो सकती है इसका मुझे अंदाजा भी नहीं था। जहां सड़क पहले से थी आपदा में बह गई। सरकार की नाकामी के बाद लोग खुद से सड़क बना रहे थे तो सरकार उनका सहयोग करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है। यह
मैने सारी बातें मैने मुख्यमंत्री को भी बता दी हैं। वह भी देखे किस तरह का अन्याय यहां हो रहा है। सरकार अगर तानाशाही पर उतारू है तो हम भी देखेंगे उसकी तानाशाही और फासीवादी ताकतों में कितना जोर है। हम भी सभी लोगों के साथ हर हाल में खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।
जयराम ठाकुर आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बागा चुनोगी में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय बागा चुनोगी कदौरा कर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से मुलाकात की। यह विद्यालय उन्होंने गोद लिया है। सभी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच जाना एक अलग ही अनुभूति है। अपना बचपन ताजा हो जाता है। स्कूल की यादें भावनाओं पर हावी होने लगती है। पढ़ते खेलते हुए बच्चों में अपना भी अक्स नजर आता है। सभी बच्चे खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकी सभी देश प्रदेश में अपना, अपने गुरु, अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गा रहा था भजन : पड़ोसी ने तेजधार हथियार से किया हमला, मौत

रोहित जसवाल। राजा का तालाब :  जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के समीपवर्ती बनोली में सोमवार अल सुबह शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति की पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समय के सही प्रबंधन पर ध्यान दें युवा – DC ..बोले…सही दिशा में जी तोड़ मेहनत सफलता की कुंजी

ऊना, 28 अगस्त. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवा समय के सही प्रबंधन पर ध्यान दें। पढ़ाई के लिए उपयुक्त टाइम टेबल बनाएं और उसका पूरे मन से अनुसरण करें। उपायुक्त जतिन लाल...
हिमाचल प्रदेश

बाल बालिका सुरक्षा योजना के तहत 157 बच्चों को मिल रहा लाभ: एडीसी

जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित ऊना, 26 फरवरी: बाल बालिका सुरक्षा योजना के तहत जिला के 157 अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

त्रियूंड में वन विभाग अब नहीं वसूल पाएगा फीस : आदि हिमानी में दोबारा लगेंगी सोलर लाइट्स :सुधीर शर्मा

धर्मशाला।  आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के रास्ते उखाड़ी गई सोलर लाइटें दोबारा लगाई जाएंगी। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कही। रविवार को वीडियो बयान जारी करके...
Translate »
error: Content is protected !!