सांसद मनीष तिवारी ने बाबा जम्बू जीत जी धार्मिक स्थल पर माथा टेका : मंदिर समिति को 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की

by
गांव बूथगढ़ में जनसभा को संबोधित किया
बलाचौर, 22 जुलाई: श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद मनीष तिवारी सिद्ध बाबा जम्बू जीत जी के मंदिर भूरीवाले मालेवाल बूथगढ़ झंडूपुर में वार्षिक जोड़ मेले पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सांसद मनीस तिवारी ने सभी भक्तों को बाबा जम्बू जीत जी के प्रकट दिवस की बधाई दी और कहा कि गुरुओं, पीरों की सेवा से ही जीव की आत्मा को शांति मिलती है।  उन्होंने कहा कि यह बलाचौर जिले के गांव मालेवाल कंडी में स्थित बाबा जम्बू जीत का पवित्र मंदिर है, जिसमें जोड़ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।  इस अवसर पर उन्होंने मंदिर समिति को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।
इसी तरह, बूथगढ़ गांव में कांग्रेस नेता तेलू राम दोदड़ के घर पहुंचे सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान लोगों से झूठे वादे करने के बजाय लोगों के लिए कुछ नहीं किया.l। उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले दिनों राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए, न कि झूठी बयानबाजी करनी चाहिए। कांग्रेस सरकार ने हमेशा पंजाब राज्य की जनता का दामन थामा है। आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देगी।  इस मौके पर गांव की ग्राम पंचायत ने सांसद तिवारी के सामने गांव की दो मांगें रखीं, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
जहां उनके साथ पूर्व विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब औद्योगिक विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय मंगूपुर, राजिंदर छिंदी, नवीन आदोआना, तेलू राम दोदड़, पंडित संतोष कुमार, काला प्रधान, बीके चौधरी, प्रेम दीदार, ओम प्रकाश बग्गा, अचार राम, ओमी प्रधान, रामजी दास, हरनाम दास, जोगिंदर पाल, निकू भक्त, सुक्खा झंडूपुर, हैप्पी बूथगढ़, सुच्चा सिंह दीदार, नरिंदर भुंबला, प्रशोतम कुमार, रिकू फोजी, सरिंदर पाल, राम पाल पाली, राम कृष्ण, तरसेम लाल, सरवन राम, धर्म चंद भुंबला, यशपाल दीदार, रामपाल पाली चेची, शंकर दास कटारिया, मास्टर तीर्थ राम, गुरदास कटारिया, लेख राज, राम प्रकाश, गुरमेल चंद, निकू, सूर भगत जीत, गुरमीत, भूपिंदर भिंडा, राम सरूप, बागा, बलबीर चंद आदि सभी पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हरमिंदर सिंह संधू ने नामांकन पत्र दाखिल किए

माहिलपुर – विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के उमीदवार सरपंच हरमिंदर सिंह संधू ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय होशियारपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सुरिंदर...
article-image
पंजाब

पंजाब में निकली एक्साइज इंस्पेक्टर की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड  ने एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर...
article-image
पंजाब , समाचार

माहिलपुर में कई परिवार आप में शामिल , पंजाब सरकार हर वर्ग का रख रही है पूरा ख्याल : जय सिंह रौड़ी

माहिलपुर : आम आदमी पार्टी के गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने नगर पंचायत माहिलपुर के वार्ड नंबर 1 से कई परिवारों को आम...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस खाली हाथ : शार्प शूटर संतोष जाधव व नवनाथ सूर्यवंशी को महारष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र की पूणे पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी है। उसने शार्प शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार कर लिया है। संतोष जाधव को गुजरात के कच्छ...
Translate »
error: Content is protected !!