साढ़े चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए थे आरोपी : चोरी की कार को पीड़ित के घर पर किया पार्क, मालिक ने पूछा तो पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर

by

श्री मुक्तसर साहिब : सीआइए स्टाफ की ओर से विगत दिन एक किलो 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपितों ने ही दो फरवरी की देर रात गोनियाना रोड गली नंबर नौ में किशोर कुमार के घर पर हवाई फायर किए थे।  आरोपितों के साथ दो तीन अन्य साथी भी थे। जिला पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल, चार कारतूस व दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।   वहीं हरियाणा नंबर की वर्ना कार, 12 हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपितों पर पहले भी अमृतसर व मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के केस चल रहे हैं।

 एसएसपी दफ्तर मुक्तसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन फरवरी को उन्हें किशोर कुमार पुत्र नेकी राम निवासी गोनियाना रोड गली नंबर नौ मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो फरवरी की देर रात कार पर आए युवकों ने लगी तार को साइड पर करके उसके प्लाट में कार पार्क कर दी।

आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर :   जब उसने उक्त युवकों से पूछा कि बिना अनुमति के उन्होंने उसके प्लाट में कार कैसे पार्क कर दी तो इतने में विक्की, जश्नदीप और उनके चार पांच अन्य साथियों ने उनके घर पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। इतने में आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर घर पर दो फायर कर दिए। शिकायत के बाद मामले में पांच आरोपितों विक्की सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गोनियाना रोड, पवनदीप सिंह व जोबन सिंह निवासी रणिके अमृतसर,सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विक्की, पवनदीप और जोबन को गिरफ्तार कर लिया गया।   जबकि सूरज व जश्नदीप सिंह फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने पुलिस टीमों का गठन किया। विगत दिन फिरोजपुर रोड पर सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सेंट सहारा कालेज के पास एक वर्ना कार नंबर एचआर 26सीसी 3366 आती दिखाई दी।

कार से 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी बरामद :   चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार नाके से कुछ दूरी पर पीछे ही रोक ली और पीछे की तरफ मोड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार को घेरा डाल कब्जे में लेकर कार में सवार दो युवकों को काबू कर कार की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी,दो मोबाइल फोन बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपनी पहचान सूरज सिंह व जश्नदीप सिंह के रूप में बताई। आरोपितों से दो पिस्तौल,चार कारतूस व दो खोल भी बरामद हुए हैं।

एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई एक किलो 150 ग्राम हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में करीबन साढ़े चार करोड़ की कीमत है। आरोपित हेरोइन कहां से लेकर आए हैं और कहां डिलीवर करने जा रहे थे, संबंधित पूछताछ अदालत से रिमांड लेकर आरोपितों से हिरासत में की जाएगी। एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि आरोपित 25 वर्षीय सूरज सिंह व 23 वर्षीय जश्नदीप सिंह के खिलाफ जंडियाला गुरु अमृतसर व 23-2-2021 थाना सिटी मुक्तसर में पहले भी एनडीपीएस एक्ट का केस चल रहा है। यह केस 8-2-2019 को दर्ज हुआ था। वहीं अब मुक्तसर के सिटी में आर्म्स व थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर सिविल अस्पताल में जागरूकता शिविर का आयोजन

गढ़शंकर । रोटरी आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी होशियारपुर द्वारा एसएमओ डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर में नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इसमें सिविल...
article-image
पंजाब

पंजाब में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में करेंगे प्रचार

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें दौर के दौरान पंजाब में भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे। यह जानकारी देते हुए पंजाब बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख विनीत जोशी ने बताया कि...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिमला के मालरोड पर युवक की हत्या का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार

एएम नाथ। शिमला  :   शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने ही एक युवक की गंडासे से हत्या मामले को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक हत्याकांड मामले में मालरोड...
article-image
पंजाब

नारायण चौड़ा को सम्मानित करो, उनकी फोटो लगाओ, मजीठिया चौड़ा गले लगाए – केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू

चंडीगढ़ :   श्री अकाल तख्त साहिब की सजा पूरी करते हुए सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद अकाली दल की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!