सामने आने लगे है सुक्खू सरकार के भ्रष्टाचार, बनेगा घोटालों का रिकॉर्ड : जयराम ठाकुर

by
बिना काम किए ही घोटाले करने वाली सरकार चला रही है कांग्रेस,   मुख्यमंत्री अपनी ससुराल के ही अस्पताल और स्कूल बंद करवा दिए
600 करोड़ के विकास कार्य देहरा में बीजेपी सरकार में हुए,   माफिया को संरक्षण दे रही सरकार,अपने काम के नाम पर वोट मांगे सीएम
प्रदेश के विकास में बाधक है  सीएम के ‘मित्रों का टोला’
एएम नाथ। देहरा :
प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह का प्रचार करने देहरा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस वार्ता कर सुक्खू सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आने लगे हैं। सुक्खू सरकार ने विकास के एक भी काम नहीं किए लेकिन सैकड़ों करोड़ के घोटाले सामने आ गये। यह तय बात है सुक्खू सरकार विकास के मामले में भले ही एक ईंट न रखवा सके लेकिन घोटालों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। आज अख़बारों में छपा है कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ के टेंडर में सभी नियमों की अनदेखी की गई है। अभी यह मामला सामने आया है। जिम्मेदार अधिकारी इस टेंडर को फिर से करने के निर्देश फ़ाइलों पर लिखते रहे लेकिन टेंडर अवार्ड करने का फ़ैसला भी कई सदस्यों और एमडी की अनुपस्थिति में हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि संबंधित अधिकारियों से भी ऊपर कौन है जो यह कर रहा है और उसे किसका संरक्षण प्राप्त है।  इसी तरह का घोटाला हुआ जहां दो लाख की ज़मीन दो करोड़ में एचआरटीसी को बेचे जाने की बात सामने आ रही है, इसमें भी मित्रों का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मित्रों का टोला प्रदेश के विकास में बाधक है।2024 लोक सभा के चुनाव की तरह इस उपचुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस को जवाब दे देंगे। तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले बीबीएन में अराजकता चरम पर है। माफिया का बोलबाला है। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं आम बात है। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह है। स्क्रैप को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। तीन दिन पहले एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, प्रदेश में न्यायालय में भाड़े के शूटर गोलियां चला रहे हैं। उन्हें बुलाने वाला कोई और नहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा है। अपराध को संरक्षण देने के नाम पर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है और प्रशासन सिर्फ़ भाजपा के नेताओं को परेशान करने उन्हें फँसाने में व्यस्त है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार अपनी ससुराल का ज़िक्र करते हैं, लेकिन अपने ससुराल में नए कार्यालय खुलवाने, नई सुविधाएं देने के बजाय पहले से चल रहे कार्यालय बंद करवा दिए। बाक़ी छोड़िए अस्पताल और स्कूलों को भी नहीं बख्शा। इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पाँच साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा के विकास कार्य करवाए। होशियार सिंह ने देहरा के लिए जो भी प्रोजेक्ट माँगे उसे जल्दी से जल्दी देने का काम किया। नंद नाला पुल के लिए हमने बजट दिया लेकिन चुनाव शुरू होने के बाद सरकार ने उसका काम रोक दिया। क्योंकि सरकार को लगा कि इससे होशियार को लाभ मिल जाएगा। इस तरह की राजनीति आज तक प्रदेश में देखी नहीं गई। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या जब तक पत्नी को विधायक नहीं बना देंगे तब तक मुख्यमंत्री अपने ससुराल का विकास नहीं करवायेंगे। अपनी ससुराल के लिए डेढ़ साल में मुख्यमंत्री ने क्या किया उन्हें उसका हिसाब देना चहिए और उसी काम के लिए वोट मांगना चाहिए। इस मौक़े पर उनके साथ देहरा प्रभारी विपिन सिंह परमार, सह प्रभारी राकेश जम्वाल, विधायक पवन काजल, केएल ठाकुर प्रत्याशी होशियार सिंह आदि उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनख़ंडी, दरकाटा में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा। उन्होंने देहरा के विकास के लिए होशियार सिंह के हमेशा तत्पर रहने की तारीफ़ करते हुए कहा कि देहरा के धरतीपुत्र हमेशा देहरा के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। जिस तरह से भारी भीड़ उनके समर्थन के लिए आ रही है उससे यह साफ़ है कि होशियार सिंह अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। होशियार सिंह और भाजपा को इस तरह का स्नेह, समर्थन और सहयोग देने के लिए जयराम ठाकुर ने सभी देहरावासियों का आभार भी जताया। सभी सभाओं में विधायक विपिन सिंह परमार, डॉ हंसराज, इन्द्र सिंह गांधी, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, प्रत्याशी होशियार सिंह, भारतीय जनता पार्टी स्थानीय नेताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

गले में कांग्रेस की गारंटियों के पोस्टर डालकर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार से सवाल किया कि आखिर उनकी दी गई गारंटियां कब पूरी होंगी

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो चुका है। 5 दिन का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है लेकिन सत्र से पहले बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कर्मचारियों के साथ भद्दा मज़ाक है डीए और पे कमीशन के एरियर की नोटिफिकेशन : जयराम ठाकु

  एलपीजी के दाम घटाने के लिए जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार नेता प्रतिपक्ष ने महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

12 तहसीलदारों और एक कंसोलिडेशन ऑफिसर का तबादला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार ने बजट सत्र के बीच 12 तहसीलदार और एक कंसोलिडेशन ऑफिसर के तबादले किए हैं। तबादला आदेशों के अनुसार विनोद कुमार को नेरवा, रवीश चंदेल को नौहराधार, गुरमीत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों के साथ थानाकलां में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की

वीरेंद्र कंवर ने कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य मई तक पूरा करने के दिए निर्देश ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में उपमंडल के...
Translate »
error: Content is protected !!