सिख नेशनल कॉलेज बंगा में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन : बड़ी संख्या में युवाओं के कनाडा जैसे देशों को रुख करने पर सांसद मनीष तिवारी ने चिंता व्यक्त की

by

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनीष तिवारी
बंगा, 27 सितंबर: सिख नेशनल कॉलेज चरण कंवल बंगा में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा शबद गायन से की गई।
प्रिंसिपल डॉ. तरसेम सिंह भिंडर ने स्वागतीय भाषण में कॉलेज की उपलब्धियों और क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार में कॉलेज द्वारा दिए गए बेहतरीन योगदान के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों से कहा कि इस संस्थान ने आपको जो कुछ भी सिखाया है, अब आप उसे मानवता को मद्देनजर रखकर समाज को बांटें।
प्रिं. जसपाल सिंह रंधावा ने कहा कि जो संस्था आपको इस मुकाम तक लेकर आई है, उससे भावनात्मक रूप से जुड़ना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनसे भविष्य में खुद को समाज के एक अच्छे निर्माता के रूप में बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं के कनाडा जैसे देशों को रुख करने पर चिंता व्यक्त की और सरकार से आग्रह किया कि वह युवाओं को यहीं पर रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करें, ताकि हमारे युवा यहां रहकर अपने समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
इसी तरह उन्होंने राज्य में पानी के लगातार गिरते जमीनी स्तर पर भी चिंता जताई और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण की जरूरत पर जोर दिया। सांसद ने राज्य पर लगातार बढ़ रहे कर्ज के बोझ पर भी चिंता व्यक्त की, जिसका भुगतान आने वाले भविष्य में इन युवाओं को करना पड़ेगा। उन्होंने उच्च शिक्षा के बेहतर भविष्य के लिए कॉलेज को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
कर्नल (रिट.) जसमेर सिंह बाला ने कहा कि सिख नेशनल कॉलेज क्षेत्र की गौरवशाली संस्था है, जिसने समाज को कई प्रशासनिक अधिकारी और प्रसिद्ध खिलाड़ी दिए हैं।
कार्यक्रम के दौरान सिख एजुकेशन सोसायटी चंडीगढ़ के सचिव कर्नल (रिटा.) जसमेर सिंह बाला, पवन दीवान, सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, दरबजीत सिंह पूनियां, श्री अनवर जी भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के 430 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। दीक्षांत समारोह के दौरान मंच का संचालन डाॅ. निर्मलजीत ने बखूबी निभाया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह पुरस्कार प्रदान किये गये। अंत में प्रो. आबिद वकार ने मुख्य अतिथि एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
जबकि अन्यों में तीर्थ सिंह चाहल, तजिंदर सिंह, सरूप सिंह ढेसी, हरपाल सिंह सरपंच, प्रदीप रटेंडा, सुमनप्रीत सिंह, हरप्रीत कैंथ, सुखजिंदर नौरा, डाॅ. हरजोत सिंह, प्रो. अमृत कौर, प्रो. सोना बांसल, डॉ. कमलदीप कौर, प्रो. गुरप्रीत सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आधुनिक सुबिधाओ और लेटेस्ट तकनीक से लेस एचडी स्टडीज अकैडमी का शुभारंभ : सभी सब्जेक्ट्स की कोचिंग के लिए क्वालिफाइड स्टाफ रखा गया – एमडी डॉ शम्मी मिन्हास

गढ़शंकर : इलाके की मांग को देखते हुए चंडीगढ़ मार्ग पर आधुनिक सुबिधाओ और लेटेस्ट तकनीक से लेस एचडी स्टडीज अकैडमी का शुभारंभ हो गया है। एचडी स्टडीज अकैडमी की एमडी डॉ शम्मी मिन्हास...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के जवान को हिरासत में लिया : गलती से पंजाब की सीमा की थी पार

फिरोजपुर :  पंजाब सीमा पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है, क्योंकि वह अनजाने में सीमा...
article-image
पंजाब

*14 वारदातों में शामिल आरोपी पुलिस मुकाबले में घायल, गिरफ्तार किए दूसरे आरोपी पर भी 9 मामले है दर्ज

इन लोगों द्वारा पिछले दिनों गांव भाम में मनी चेंजर की दुकान पर की थी वारदात *इन लोगों की तलाश के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें विभिन्न पहलुओं पर कर रही थी गहन...
article-image
पंजाब

फरार : 6000 करोड़ रुपये के नशा तस्करी के केस में बर्खास्त एआईजी राज जीत सिंह

चंडीगढ़ : 6000 करोड़ रुपये के नशा तस्करी के केस में बर्खास्त एआईजी राज जीत सिंह फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में एसटीएफ ने मंगलवार शाम राज जीत के मोहाली सेक्टर 69 स्थित...
Translate »
error: Content is protected !!