सबसे निकट जाकर मुसेवाला को गोलियां मारी थी 19 वर्षीय अंकित सेरसा ने : सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा गिरफ्तार

by

चंडीगढ़ :
दिल्ली : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह हरियाणा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उसे रविवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि
गोल्डी बराड़ ने इन शार्प शूटर्स को 28 मई को भी कॉल की थी। उन्हें 29 मई को वारदात करने को कहा गया था। जब मूसेवाला घर से निकला थे तो फिर शूटर्स को बताया कि मूसेवाला के साथ कोई गनमैन नहीं है। उसके 2 दोस्त हैं। वारदात के बाद फौजी ने कॉल कर बताया कि काम हो गया है।
अंकित सेरसा ने पुलिस को बताया कि वह 2 से 7 जून तक गुजरात के कच्छ में रुके थे। इसके बाद प्रियवर्त फौजी बिना मास्क के घूमने लगा। हालांकि, उसने हुलिया चेंज करने के लिए पुलिस रिकॉर्ड वाली फोटो के उलट दाढ़ी कटवाकर हलकी कर ली थी। उसके बिना मास्क घूमने की वजह से अंकित सेरसा, दीपक मुंडी और सचिन भिवानी वहां से भाग निकले।

फौजी और कशिश को पंजाब लाएगी पुलिस
वहीं, पहले पकड़े गए शामिल शार्प शूटर्स के लीडर प्रियवर्त फौजी और कशिश उर्फ कुलदीप को पुलिस पंजाब लेकर आएगी। उनके साथ केशव को भी लाया जाएगा। इसके लिए पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच गई है। तीनों इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। पुलिस उनका प्रोडक्शन वारंट मांग रही है। जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें मानसा लाया जाएगा। वहीं मूसेवाला हत्याकांड के बाकी बचे शार्प शूटर मनप्रीत मनु कुस्सा, जगरूप रूपा और दीपक मुंडी के महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छुपने के इनपुट मिले हैं। दिल्ली और पंजाब पुलिस उक्त राज्यों की पुलिस को साथ लेकर लगातार रेड कर रही है।
दिल्ली पुलिस के गिरफ्तार किए प्रियवर्त फौजी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। मूसेवाला की हत्या के बाद शार्प शूटर 9 दिन तक मानसा में किसी अज्ञात जगह पर छिपे रहे। इसके बाद वह लगातार ठिकाने बदलते रहे। अंत में गुजरात पहुंचे। जहां से फौजी और कशिश पकड़े गए। अंकित सेरसा और दीपक मुंडी भाग निकले। सूत्रों की मानें तो जगरूप रूपा और मनु कुस्सा इनसे अलग चले गए।

You may also like

पंजाब

36 दिन बाद पहुंचे दो युवकों के शव, पैतृक गांव ट्रेकियाना में किया संस्कार : अमेरिका में हुई थी ट्रेलरों की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत

दसूहा : 36 दिन पहले अमरीका में दो ट्रेलरों की भीषण टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई थी और आज 36 दिन बाद दोनों के शव दसूहा के गांव ट्रेकियाना पहुंचे। यहां...
पंजाब

Get your and your children’

Hoshiarpur/ Daleet Ajnoha/November 04 :  Deputy Commissioner Komal Mittal said that ‘Aadhaar’ is an important identity document issued by the Government of India, which provides various benefits to the citizens. Aadhaar card can be...
पंजाब , समाचार

वार ऑन ड्रग्स : लेडी ड्रग्स तस्कर रिंकी के घर पर चला बुलडोजर : 10 FIR ड्रग्स बेचने के मामले में हैं दर्ज

पटियाला  :  पंजाब पुलिस ने वार ऑन ड्रग्स  मुहिम के तहत गुरुवार को पटियाला में बड़ी करवाई की। यह कार्रवाई पटियाला की लेडी ड्रग्स तस्कर रिंकी के घर पर की गई है। बता दें...
पंजाब

जिंक उदयपुर ने रेंजर्स दिल्ली को 3-1 से व बीएएम गढ़शंकर ने लायलपुर जालंधर को 2-0 से पराजित कर मुकाबला जीता- 59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन

माहिलपुर – 22 फरवरी से शुरू 59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्लब वर्ग में पहला खेल जिंक फुटबाल अकेडमी उदयपुर व रेंजर्स एफसी दिल्ली के खिलाड़ियों के...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!