सीआइए ने मेजर के बेटे को दबोचा…विदेश करेंसी, सोना और ड्रग्स बरामद : क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है दर्ज

by
अंबाला। सीआइए-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 200 ग्राम चरस,चार देशों की करंसी सहित शुक्रवार रात डी-501 सन्नी व्यू कांप्लेक्स, दूस माजरा, सेक्टर-125 खरड़ पंजाब निवासी इंद्रजीत सिंह को धर दबोचा।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता अवतार सिंह मेजर हैं। इतना ही नहीं उस पर चंडीगढ़ में हत्या और हिमाचल प्रदेश में किडनैपिंग का केस भी चल रहा है।
इन दोनों केसों में वह जमानत पर चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित से चार देशों की विदेशी करंसी के अलावा भारत के 500-500 रुपये के कुल 3लाख 33हजार रुपये बरामद किए गए। माना जा रहा है कि यह ड्रग मनी है। आरोपित के पास से सोने व चांदी के लाखों रुपये के आभूषण भी सीआइए-2 की टीम ने बरामद किए हैं। आरोपित वर्तमान में गांव बनकटवा टेंडुवा थाना भींगा सरावस्ती जिला सरावस्ती, उतर प्रदेश में किराये पर रह रहा था। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर सीआइए-2 ने 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
नेपाल बॉर्डर पर चला रहा था टैक्सी, नशे का आदी
सीआइए-2 की शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह वर्तमान में नेपाल बॉर्डर के पास झींगापुर कस्बे में टैक्सी चला रहा था। आरोपित से जब 200 ग्राम चरस के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसने अपने सेवन के लिए यह रखी हुई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कहा कि यह उसके दो महीने की खुराक है।
किडनैपिंग के मामले में पत्नी ने पकड़वाया था
सीआइए-2 की पूछताछ में आरोपित ने खुद बताया कि वह मेजर अवतार सिंह का बेटा है। उस पर 2001 में हत्या का मामला चंडीगढ़ में दर्ज किया गया था और 2006 में उसे इस मामले में बेल मिल गई थी। इसके बाद उस पर किडनैपिंग का मामला भी दर्ज हुआ था। इसमें उसकी पत्नी ने उसे 2024 में पकड़वा दिया था। आरोपित ने माना कि उसकी पत्नी के साथ उसकी लंबे समय से अनबन चल रही है और उसके बच्चे भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया में है आरोपित का भाई
पुलिस ने जब आरोपित से विदेशी करंसी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका भाई ऑस्ट्रेलिया में है। बैग से अन्य सामान के अलावा एक जींस, एक कमीज, एक जोड़ी जुराब, एक चाबी छल्ला जिसमें तीन चाबियां डली हुई थी, दो चश्मे कवर के साथ, एक हैड फोन कवर के साथ, एक मोबाइल फोन डाटा केवल, एक पावर बैक व बैग की दूसरी पाकेट से दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
6 दिन की रिमांड पर
आरोपित की जब जांच हुई तो उसके गले में एक चांदी चेन व दाहिने हाथ मे चांदी का ब्रेसलेट, दाहिने हाथ में एक सोने की अंगूठी थी। एक सोने का छल्ला व बाएं हाथ में एक सोने की अंगूठी व एक सोने का छल्ला बरामद हुए। आरोपित से 2046 अमेरिकी डॉलर, 3285 रुपैया (नेपाली करंसी), 15 रियाल (सऊदी अरब की करंसी), 05 दिरहम का एक नोट (यूएई) बरामद हुए।
इस तरह सोने की अंगूठियों का कुल वजन 38.30 ग्राम व 251.23 ग्राम के चांदी के आभूषण मिले। आरोपित ने बताया है कि उसके पिता मेजर हैं। पत्नी से अनबन चल रही है और शुरुआत पूछताछ में पता चला है कि आरोपित पर हत्या और किडनैपिंग का मामला भी दर्ज हुआ था। वह इनमें जमानत पर चल रहा था। महिंद्र सिंह,सीआइए-2 प्रभारी ने बताया कि आरोपित को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान ही पता चलेगा कि उसके पास इतनी विदेशी करंसी,लाखों भारतीय रुपये और इतना सोना कहां से आया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने पर हाईकोर्ट की रोक : पद पर अगली सुनवाई तक बने रहेंगे

एएम नाथ। शिमला :  हाईकोर्ट ने आउटसोर्स के तहत स्वीकृत पदों पर कौशल विकास निगम में तैनात तीन जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की सेवाएं समाप्त करने के फैसले पर रोक लगा दी है। तीनों अगली...
article-image
पंजाब

Social Worker Ravinder Kumar Kala (

Senior Journalist Sanjeev Kumar Meets with Kala to Discuss Awareness Initiatives Hoshiarpur/Dasuya/ Daljeet Ajnoha/July 4 : Renowned social worker and proprietor of Janta Book Depot, Ravinder Kumar Kala, is actively spreading awareness about the...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो सगे भाइयों की मौत : अनियंत्रित होकर धामी-सुन्नी मार्ग से सैंज खड्ड में गिरा ट्रक

शिमला जिले की धामी-सुन्नी सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। हादसा रविवार रात करीब 1:00 बजे का बताया जा...
Translate »
error: Content is protected !!