सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से कारगिल दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

by

होशियारपुर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके स्थानीय वार मैमोरियल में कारगिल युद्ध की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि शहीद देश-कौम का गर्व हैं, जिनकी बहादुरी को सारा देश हमेशा नमन करता रहेगा।
युद्ध स्मारक में पुष्प भेंट कर कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान न्यौछावर करने वाले समूह शहीदों की बहादुरी को सिजदा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि कारगिल की जंग के दौरान होशियारपुर के 13 सैनिकों ने देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करते हुए शहादतें दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से गार्डियन आफ गर्वनेंस(जी.ओ.जीज) के माध्यम से शहीद सैनिकों के पारिवारिक सदस्यों को मिला जा रहा है ताकि शहीदों के परिवारों के साथ हमदर्दी के इजहार के साथ-साथ उनकी जरुरतों को पूरा करने के लिए बनती कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है व इन परिवारों को केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को यकीनी बना रही है। उन्होंने नौजवानों को आह्वान किया कि वे बहादुर सैनिकों की ओर से देश की रक्षा के लिए दिखाए जाते जज्बे व राष्ट्रवाद की भावना के प्रति समर्पित हों ताकि शहीदों के सपनों को पूरी तरह से साकार किया जा सके।
इस दौरान जी.ओ.जीज की टीमों की ओर से दसूहा के गांव रड़ा में शहीद नायक रणजीत सिंह, गांव कोई में 10 जैक राइफल के शहीद विजय सिंह, गांव छन्नाराए ईदे खां में शहीद हवलदार करम सिंह, गांव खनौड़ा में शहीद सिपाही चरनजीत सिंह आदि के पारिवारिक सदस्यों के साथ कारगिल विजय दिवस के मौके पर हमदर्दी का प्रकटावा करते हुए श्रद्धा के पुष्प भेंट किए गए।
स्थानीय युद्ध स्मारक में मेयर सुरिंदर कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) आशिका जैन, ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह, मेजर जनरल ओ.पी परमार, कर्नल मलूक सिंह, कर्नल रघुवीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कर्नल दलविंदर सिंह, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद बलविंदर कुमार आदि ने भी शहीदों को पुष्प भेंट करते हुए नमन किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Rayat Bahra Institute of Pharmacy

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.9 :  An international webinar on the “Pre-Clinical Development of mRNA Lipid Nanoparticles (LNP) Therapy” was organized by Rayat Bahra Institute of Pharmacy, Hoshiarpur. The keynote speaker, Dr. Rajendra Khanal, a Post-Doctoral LNP...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में नए सत्र के शुभारंभ पर अरदास समारोह

गढ़शंकर।  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में संचालित बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में नए सत्र के शुभारंभ पर अरदास समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समारोह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

6 भाइयों की मौत – मौत से पहले की सेल्फी हो रही वायरल : अंतिम विदाई देने आया पूरा शहर-एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

बीकानेर : बीकानेर के देशनोक इलाके में बीती रात हुई सड़क हादसे के बाद से पूरे शहर में शोक छाया हुआ है। देर रात एक कार पर कई टन भारी ट्रोला पलट गया, जिसमें...
article-image
पंजाब

दलजीत कौर ने ए.डी.सी. के तौर पर संभाला पद्भार

होशियारपुर, 19 अक्टूबर: श्रीमती दलजीत कौर ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) के तौर पर होशियारपुर में अपना पद्भार संभाल लिया है। 2004 बैच की पी.सी.एस अधिकारी श्रीमती दलजीत कौर इससे पहले जगराओं(जिला लुधियाना) में...
Translate »
error: Content is protected !!