सुक्खू भाई 10 गारंटियां कहां गईं : 6 महीने में 7000 करोड़ का कर्ज ले चुकी, प्रदेश एक हजार करोड़ के ओवरड्राफ्ट में, प्रदेश की ट्रेजरी खाली: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

by

कुल्लू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का सेवाकाल भारत के विकास में मील का पत्थर हैं। नौ सालों में मोदी ने वह कर दिखाया, जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ है। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित रैली में कहे । नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के विकास की यह गाथा सभी क्षेत्रों में लिखी गई है। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। दुनिया के नेता भारत के प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि लाखों करोड़ रुपए के विकास कार्यों में एक नए पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ, वहीं कांग्रेस के समय में लाखों करोड़ के भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 की तरह 2024 में भी हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चारों सीटों का तोहफा देगी। इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह, गोविंद ठाकुर समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लवी व मंडियाली भाषा में चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सूखू भाई, गांरटी कौ पाई’। उन्होने कहा कि सुक्खू भाई 10 गारंटियां कहां गईं और अब कब मिलेंगी। इसके साथ सरकार ने छह महीने में 7000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। प्रदेश एक हजार करोड़ के ओवरड्राफ्ट में है। प्रदेश की ट्रेजरी खाली है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ धोखा किया है। लोगों को सुविधाएं और नौकरियां देने का वादा करने वाली कांग्रेस अब लोगों को पिछली सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं छीनने का काम कर रही हैं। पूर्व सरकार द्वारा खोले गए हजारों संस्थानों पर ताले लगा दिए गए। 5000 से ज्यादा आउटर्सोस कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2014 तक भारत में कुल सात अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान थे, लेकिन पिछले नौै सालों में 15 नए एम्स बने। पिछले 9 सालों में 700 नए मेडिकल कॉलेज, सात नए आईआईटी और सात नए आईआईएम खोले गए हैं। जयराम ने कहा की आज भारत विश्व का सबसे प्रमुख और मजबूत देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सर्वमान्य नेता हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने की मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध – हेमराज बैरवा

हमीरपुर 21 नवंबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री के हमीरपुर जिले के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न : खेलों से होता है सर्वांगीण विकास – DC अनुपम कश्यप

एएम नाथ।  शिमला 21 जुलाई :- रोटरी टाउन हॉल में रविवार को रोटरी क्लब की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समापन समारोह में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा नेता और गांव सीहवां के पूर्व सरपंच के खिलाफ सगे भाई राणा बिल्डिंग फर्म के नाम पर बिल बना कर पंचायत के फंडज हड़पने के आरोप में मामला दर्ज

गढ़शंकर, 14 सितंबर  : गढ़शंकर पुलिस द्वारा बीडीपीओ गढ़शंकर द्वारा एसएसपी होशियारपुर को जांच रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की मांग पर भाजपा के बीत मंडल के पूर्व अध्यक्ष और गांव सीहवां के पूर्व सरपंच...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टाफ नर्स के 28 पदों के लिए बैच बाईज होगी भर्ती : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान

10 जनवरी 2025 से पहले करवा ले संबंधित रोजगार कार्यालय में नाम दर्जए एम नाथ। चम्बा : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!