सुक्खू सरकार ने कर दिया बड़ा फैसला : मुफ्त OPD पर्ची की सुविधा खत्म, मुफ्त मेडिकल टेस्ट भी बंद

by

एएम नाथ । हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सरकारी अस्पताल में परामर्श के लिए बनने वाले पर्चे पर चार्ज लगाने का फैसला लिया है। पहले यह पर्चा मुफ्त में बनता था। लेकिन, 5 जून से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल ओपीडी पर्चियों के लिए पैसा लेना शुरू करेंगे।

मरीजों को अस्पातल में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन का 10 रुपए देना होगा। इसके साथ ही मरीजों को सुक्खू सरकार ने एक और झटका दिया है।

टेस्ट में नहीं होगा मुफ्त

स्वास्थ्य विभाग सचिव ने इस मामले में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में होने वाले टेस्ट के लिए भी मरीजों को चार्ज देना पड़ेगा। इस अधिसूचना से पहले हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 133 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जाते थे, लेकिन अब इन सभी मेडिकल टेस्ट के लिए मरीजों को पैसा देना पड़ेगा।

इन्हें ही मिलेगी छूट

सुक्खू सरकार ने ओपीडी के लिए बनने वाली पर्ची पर 10 रुपए चार्ज लगा दिया है। हालांकि, इस चार्ज से कुछ मरीजों को छूट दी गई है। सुक्खू सरकार ने कैंसर, किडनी मरीज, गर्भवती महिलाओं, 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज, टीबी मरीज, दिव्यांग मरीज, मानसिक रूप से बीमार, जेल कैदी, एनएचआरएम के लाभार्थी, मुफ्त दवा योजना के तहत आने वाले मरीज, आपदा पीड़ित, एचआईवी पॉजिटिव मरीज, बाल सुधार गृहों में रहने वाले बच्चे और वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में रहने वाले करीब 14 श्रेणी के मरीजों को ओपीडी पर्ची से छूट दी है।

सुक्खू सरकार ने क्यों खत्म कर दी फ्री ओपीडी

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने फ्री ओपीडी को खत्म करने के फैसले के पीछे का कारण भी बताया है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव का कहना है फ्री ओपीडी को खत्म करके ओपीडी पर्च के लिए चार्ज लगाने के फैसला स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाना और संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट सब-कमेटी की सिरफारिशों के आधार पर रोगी कल्याण समितियों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को मजबूत करने और उसे बेहतर बनाने के लिए यूजर चार्ज वसूलने की अनुमति दी गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय का प्रारूप तैयार करेंः डीसी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपायुक्त राघव शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक ऊना : डाईट देहलां समग्र शिक्षा अभियान की तृतीय व चतुर्थ तिमाही के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक आज उपायुक्त कार्यालय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

34 वर्षों से इलेक्ट्रोपैथी द्वारा कर रहे हैं गंभीर रोगों का सफल उपचार: डॉ. जसबीर सिंह परमार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : इलेक्ट्रोपैथी एम.डी. डॉ. जसबीर सिंह परमार अजनोहा, पिछले 34 वर्षों से रणजीत अस्पताल अजनोहा में गंभीर और लाइलाज बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलेक्ट्रोपैथी पद्धति से सफल उपचार कर रहे हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

17 जुलाई से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 17 जुलाई से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा। प्रदेश भर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिडिम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त मुख्यमंत्री सुक्खू ने विंटर कार्निवल मनाली का शुभारम्भ किया : महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की

कुल्लू : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया। उन्होंने ऐतिहासिक हिडिम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त परिधि गृह मनाली से...
Translate »
error: Content is protected !!