शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा सौंपा है. इस बात की जानकारी शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी. चीमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस्तीफा दे दिया है.
अपनी पोस्ट में चीमा ने लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके. चीमा ने आगे लिखा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.