सूफ़ी गायक कंवर ग्रेवाल ने बाँधा समां, कुल्लू व लाहौल नाटी ने दर्शकों का जीता दिल

by
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कांगड़ा वैली कार्निवाल की तीसरी संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
एएम नाथ। धर्मशाला, 26 दिसंबर : कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के तीसरे दिन आयोजित सूफ़ी एवं ग्लैमर ईवनिंग (महिला सशक्तिकरण) कार्यक्रम ने सांस्कृतिक रंगों और सुरों की अविस्मरणीय छटा बिखेर दी। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध सूफ़ी गायक कंवर ग्रेवाल की भावपूर्ण और रूह को छू लेने वाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोता उनकी सूफ़ी गायकी पर आनंदित दिखे और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल जैसे आयोजन प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर भी देते हैं।No photo description available.
कृषि मंत्री ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल कांगड़ा जिले की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा वैली कार्निवाल को औपचारिक रूप से उत्सव का दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि अब यह आयोजन प्रत्येक वर्ष 24 से 31 दिसंबर तक नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि जिले की लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को निरंतर मंच मिलता रहे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस निर्णय से कांगड़ा जिला सांस्कृतिक पर्यटन के मानचित्र पर एक सशक्त पहचान स्थापित करेगा तथा स्थानीय कलाकारों, युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे।May be an image of dais and text
इस अवसर पर प्रस्तुत कुल्लू नाटी और लाहौल नाटी ने दर्शकों का विशेष रूप से मन मोह लिया। पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियों, लोकधुनों और ऊर्जावान नृत्य शैली ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। दर्शकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पारंपरिक नृत्यों की खुलकर सराहना की। इसके अलावा तन्मय चतुर्वेदी के गीतों और अन्य कलाकारों के पंजाबी गिद्दा, एनजेडसीसी और हरियाणवी नृत्य को भी दर्शकों ने खूब सराहा।May be an image of one or more people, crowd and text that says "AL"
महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित फैशन परेड कार्यक्रम का एक और प्रमुख आकर्षण रही, जिसमें महिलाओं की सशक्त भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि हिमाचल की लोक-संस्कृति आज भी जीवंत है और नई पीढ़ी इसे गर्व के साथ आगे बढ़ा रही है।May be an image of dais and text
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कबड्डी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली टीम की सदस्यों भावना और चम्पा को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति (एससी) आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा, धर्मशाला से पूर्व में कॉंग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय इंद्र कर्ण, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बकलोह कैंट में मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

सराय परिसर में शौचालय तथा अन्य सुविधाओं के लिए की 2 लाख रुपए देने की घोषणा एएम नाथ। चम्बा (बकलोह) :  बकलोह कैंट के बाल्मीकि मंदिर में महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती हर्षोल्लास के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जल तरंग जोश महोत्सव में आयोजित रक्तदान शिविर में DC राहुल कुमार ने किया रक्तदान

रेड क्रॉस के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान एएम नाथ।  बिलासपुर 23 नवम्बर: जल तरंग जोश महोत्सव 2025 के तहत आज रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा लुहणू मैदान पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेवा पखवाडे़ के तहत स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

ऊना: 1 अक्तूबर: सेवा पखवाडे़ के अंतर्गत आज आयुष विभाग द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ आनंदी शैली ने बताया कि सेवा पखवाड़ा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा में दिया धरना – नौकरियों के नाम पर युवाओं को ठग रही है सरकार, वापस ले गेस्ट टीचर पॉलिसी : जयराम ठाकुर

स्कूलों को बंद करने के लिए सरकार कर रही है साजिश,  अगर ईडी द्वारा गिरफ्तार खनन व्यवसायी आदमी से संबंध नहीं तो अपनी गाड़ी में क्यों घुमाते हैं सीएम एएम नाथ। धर्मशाला : भारतीय...
Translate »
error: Content is protected !!