सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : 9 विदेशी युवतियों समेत 26 गिरफ्तार, नौ पासपोर्ट, 29 मोबाइल फोन और कुल 45000 रुपये की नकदी बरामद – इम्मोरल ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज

by

फगवाड़ा  :   फगवाड़ा पुलिस ने  पीजी की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था।  जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर गांव महेड़ू स्थित लॉ गेट एरिया में बिछे पीजी के जाल में दोनों सरगना किराये पर पीजी लेकर गंदा काम कर रहे थे।  फगवाड़ा पुलिस ने कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें 13 पुरुष (सभी भारतीय नागरिक) और 13 महिलाओं (नौ विदेशी नागरिक व चार भारतीय नागरिक) शामिल हैं। इनके पास से नौ पासपोर्ट, 29 मोबाइल फोन और कुल 45000 रुपये की नकदी मिली थी। फगवाड़ा के थाना सतनामपुर में सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब आरोपियों ने बड़े खुलासे किए हैं।

गरीब देशों से दो माह के टूरिस्ट वीजा पर आती थी , जाल में फंसी :    यहां पर ठहरने वाली विदेशी युवतियां थालइैंड, अफ्रीका, नाइजीरिया और अन्य गरीब देशों से दो माह के टूरिस्ट वीजा पर आती थी। भारत आकर इनके लिए पनाहगाह यही किराये के पीजी बनते थे।  फगवाड़ा पुलिस के अनुसार निजी यूनिवर्सिटी के साथ सटे एरिया में करीब 1000 पीजी हैं। लॉ गेट एरिया वाले पीजी पिछले करीब लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। यहां पर रात होते ही अनैतिक कार्य और नशा तस्करी का गढ़ बन जाता है। यहां पर आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है। इस एरिया में कई बार फायरिंग भी हो चुकी है। यहां पर इस अवैध धंधे पर वर्चस्व को लेकर भी गुटों में झड़प आम बात है।  सूत्रों की माने तो इस एरिया में रात बारह बजे से सुबह चार बजे तक युवतियां आम घूमती रहती हैं। वहीं, पकड़े गए गैंग के मुख्य सरगना दीपक बहल व लवित पंडित यहां पर पीजी किराये पर लेकर अवैध कारोबार का संचालन कर रहे थे।

    विदेशी युवतियां अपना खर्च चलाने और इस धंधे में ज्यादा पैसा मिलने के लालच में जुड़ गईं। कुछ स्थानीय युवतियों को भी पैसे का लालच देकर आरोपितों ने अपने जाल में फंसाया था। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद टीम को वहां पर नजर रखने के लिए कहा गया।     टीम को जब पक्का हो गया कि वहां पर देह व्यापार हो रहा है तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में बताया। एसएसपी ने बताया टीम ने यहां तक बताया कि दोनों जगह पर आरोपितों की संख्या 20 से ज्यादा है तो उन्हें पकड़ने के लिए भारी पुलिस को मौके पर भेजा गया। इसके बाद टीम ने दोनों कोठियों में दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :  भट्टी एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए शहरवासियों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की। विदेशी युवतियां दो माह के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आती थी। इनको इस काम के लिए ही यहां बुलाया जाता था और फिर वापस लौट जाती थी। अधिकतर युवतियों का वीजा अभी है। विदेशी नागरिक होने के नाते इस मामले की सूचना एफआरओ को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में से कोई भी स्टूडेंट नहीं है। बाकी रिमांड के दौरान पूछताछ में भी कई अहम खुलासे होंगे।

अधिकतर जालंधर के रहने वाले आरोपित  :   पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अजय कुमार वासी फुलवारा थाना बिलगा जिला जालंधर, विवेक कुमार निवासी जालंधर, धरमप्रीत निवासी जिला जालंधर, कमल भाटिया निवासी जिला जालंधर व वाज निवासी जूबे देश जिंबाब्वे हाल निवासी ग्रीन वैली महेड़ू, जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला निवासी जालंधर, शंकर अरोड़ा निवासी फगवाड़ा, सुखदीप सिंह उर्फ दीप निवासी समसपुरी थाना अमलोह जिला फतेहगढ साहिब, प्रभजोत सिंह उर्फ साबी निवासी दादा कालोनी जालंधर, बेअंत सिंह उर्फ लाडी निवासी गांव चक्क हकीम फगवाड़ा व अंकित गुप्ता उर्फ निशू निवासी फेस 3 जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन की तारीखें तय : आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला 13 मई को, संगरूर से सुखपाल खैरा और पटियाला से उम्मीदवार डॉ़ धर्मवीर गांधी 8 मई को नामांकन भरेंगे

चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन की तारीखें तय हो गई हैं। संगरूर से सुखपाल खैरा और पटियाला से उम्मीदवार डॉ़ धर्मवीर गांधी आठ मई को पर्चा भरेंगे। नौ मई को खडूर...
article-image
पंजाब

एक्सिस बैंक लूट 2018 : एक्सिस बैंक के लूटेरों को माहिलपुर पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।

माहिलपुर – 2018 में कोटफातुही में एक्सिस बैंक में रिवाल्वर की नोक पर 8 लाख 60 हजार रुपये पांच नकाबपोश लूटेरों ने बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर लूटने वाले लूटेरों में से एक जसविंदर...
article-image
पंजाब

चुनाव से पहले किए वादे पूरे करने में विफल रही सरकार : महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को सांसद तिवारी ने घेरा

बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव का किया दौरा बंगा, 28 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार को...
Translate »
error: Content is protected !!