गढ़शंकर :जल स्रोत सेवानिवृत मुलाजिमों की मीटिंग शिंगारा राम भज्जल की अध्यक्षता में नया बस स्टैंड गढ़शंकर में हुई। उन्होंने बताया कि जल स्रोत से सेवानिवृत हुए मुलाजिमों को ईपीएफ द्वारा नाममात्र की पैंशन दी जा रही है और इसके साथ गुजारा चलाना मुश्किल है। पैंशन की वृद्धि के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के उपरांत अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया कि वह इस मसले पर तीव्रता दिखाए।
बैठक में गांव मेहंदवाणी में फैक्ट्री के प्रदूषण व ओवरलोड टिप्परों की एंट्री को लेकर चल रहे संघर्ष की हिमायत की गई और 18 अक्तूबर होने वाली रैली में शामिल होने की बात कही गई।
उपस्थिति : गुरनाम सिंह बीहड़ा, जसविन्द्र सिंह, गुरमीत राम, परमजीत बबली, सुरजीत सिंह व रोशन लाल।
सेवानिवृत हुए मुलाजिमों को ईपीएफ द्वारा नाममात्र की पैंशन दी जा रही : भज्जल
Oct 15, 2022