ऊना – हरोली विकास खंड में पंचायत चुनावों के लिए सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी 2021 से चार अधिकारियों की नियुक्त सैक्टर अधिकारी के रुप में की गई है। एई विद्युत विभाग अश्विनी कुमार (मोबाइल नंबर 9816168974), एडीओ लेखराज संधू (मोबाइल नंबर 8894599651), एडीओ सौरभ शर्मा (मोबाइल नंबर-8219136984) तथा कमल किशोर चौधरी (मोबाइल नंबर-9816494316) को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है।