हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया , भारी से बहुत बारिश की आशंका : मला के शिव मंदिर में भूस्खलन साइट से एक और शव बरामद

by

शिमला : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को राज्य के 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जहां भारी से बहुत बारिश की आशंका है। वहीं गुरुवार सुबह से जारी बारिश की वजह से कुल्लू के आनी में इमारतें ढह गईं, जबकि चार अहम राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, लेकिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोग इन जिलों की यात्रा करने से बचें और बिना जरूरी काम घर से बाहर ना निकलें।
आईएमडी के शिमला केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हमीरपुर और बिलासपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट है। राज्य में बुधवार से ठीक-ठाक बारिश हुई, जहां जोगिंदरनगर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पालमपुर में 136.8 मिमी, नाहन में 92.7 मिमी, शिमला में 79 मिमी, धर्मशाला में 70.2 मिमी, पंडोह में 70 मिमी, सोलन में 60.4 मिमी, मंडी में 57.6 मिमी, धौलाकुआं में 55.5 मिमी और कांगड़ा में 40.4 मिमी बारिश हुई।
एक और शव बरामद : वहीं दूसरी ओर शिमला के शिव मंदिर में भूस्खलन साइट से एक और शव बरामद हुआ, ऐसे में मृतकों की संख्या 25 हो गई है। बचाव दल का आशंका है कि अभी भी दो शव मलबे में दबे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थगित हुई यूनिवर्सिटी और SPU की परीक्षाएं, बारिश से पिछले 24 घंटे में गई 11 लोगों की जान :
वहीं पूरे राज्य की बात करें तो इस महीने बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 120 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस मानसून सीजन में 239 ने जान गंवाई। अभी भी 40 लोग लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं लगा। भूस्खलन के कारण लगभग 700 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें कुल्लू-मंडी, मंडी-पठानकोट, कालका-शिमला और ठियोग-हाटकोटी को जोड़ने वाले चार राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अंतिम संस्कार के बदले रिश्तेदारों ने रखी शर्त : पत्नी ने खुद ही उठा ली पति की अर्थी, दी मुखाग्नि

 छत्तीसगढ़ के कोरिया के एक गांव में हुआ, जहां एक शख्स की मौत हो जाने पर उसके रिश्तेदारों ने उसकी पत्नी से तब तक उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जब तक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैं रहूं या ना रहूं इसलिए अपने देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं……मैं किसान कौम से हूं, मैं ना तो डरने वाला हूं ओर ना ही झूकने वाला हूं…. सत्यपाल मलिक का अस्पताल से नया संदेश !!

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हालत बहुत गंभीर है और उन्हें फिर से आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस बात की जानकारी मलिक ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घालूवाल में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का शुभांरंभ : हर तरह के टैस्टों पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट

ऊना : घालूवाल कसबे में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का का उदघाटन ट्रू-सकैन के डायरेकटर डा. राकेश बिजारनीयां ने किया। जिसमें बिभिन्न किसमों के ब्लड टैस्टों व अन्य टैस्टों के दामों में भारी कटौती की डायरेकटर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्यारियां-हरोट बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, फिर 9 किमी स्वयं बस में किया सफर

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज क्यारियां से हरोट बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने अपनी...
Translate »
error: Content is protected !!