हिमाचल प्रदेश के छोटी काशी में बाबा भूतनाथ पर चढ़ा माखन….पीछे की मान्यता क्या है ?… जानिए

by
एएम नाथ। मंडी : . हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी मंडी के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के शिवलिंग पर बीती रात माखन का लेप चढ़ाया गया. इस माखन को तारारात्रि की रात को चढ़ाया जाता है, जिसे घृत कंबल कहते हैं।
मान्यता है कि तारारात्रि से शिवरात्रि के शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. रोजाना भक्त मंदिर में माखन चढ़ाएंगे और उसका लेप शिवलिंग पर लगाया जाएगा. रोजाना माखन के इस लेप पर भोले बाबा के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेरी जाएंगी. पहले दिन कुल्लू स्थित बिजली महादेव की आकृति उकेरी गई।
बाबा भूतनाथ मंदिर के पुजारी महंत दयानंद सरस्वती ने बताया कि बीती रात माखन का लेप लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे. डीआईजी मंडी सौम्या सांबशिवन और कारोबारी अभिषेक मेहरा सहित कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि माखन के इस लेप को शिवरात्रि वाले दिन उतारा जाएगा और फिर इसे प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को बांटा जाएगा।
छोटी काशी मंडी के लोगों में हर वर्ष शिवरात्रि महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है. मंदिर पहुंचे स्थानीय निवासी पवन कुमार और विद्या शर्मा ने बताया कि बाबा भूतनाथ मंदिर पर माखन का लेप लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और लेप लगाते ही शिवरात्रि के शुभ कार्यों की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।
गौरतलब है कि शिवरात्रि वाले दिन प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करके महोत्सव की मंगलकामना की प्रार्थना करते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1527 ई. में तत्कालीन राजा अजबर सेन द्वारा करवाया गया था. इतिहास बताता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

तीन युवकों की मौत : तीसा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कैंपर

एएम नाथ। चम्बा : चम्बा–तीसा मुख्य मार्ग पर गुनु नाला के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

विधायक हंसराज ने अग्रिम जमानत के लिए चम्बा कोर्ट में दी अर्जी

एएम नाथ। चम्बा : युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी चुराह के विधायक डा. हंसराज ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी है। सोमवार...
article-image
पंजाब

एनआरआई भाईयों का पंजाब में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन में विशेष योगदान: कुलदीप सिंह धालीवाल

कैबिनेट मंत्री व डिप्टी स्पीकर ने गढ़शंकर के गांव चक्क गुरु में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में की शिरकत गढ़शंकर, होशियारपुर, 06 नवंबर: कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के राज्य क्रेडिट सेमिनार का किया शुभारंभ : कृषि और संबद्ध्र गतिविधियों, एमएसएमई व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 34490 करोड़ रुपये की ऋण संभाव्यता योजना तैयार: मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित राज्य क्रेडिट सेमिनार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर...
Translate »
error: Content is protected !!