हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति ने किलाड़ में की समीक्षा बैठक : लंबित ऑडिट पैरा सहित विकास कार्यों की प्रगति बारे की समीक्षा

by

एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति द्वारा सोमवार को पुस्तकालय भवन किलाड़ में समिति के सभापति अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य केवल सिंह पठानिया-उप-मुख्य सचेतक, विधायक डॉ. हंस राज, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह, डॉ. जनक राज, मलेंद्र राजन और कैप्टन रंजीत सिंह उपस्थित रहे। लोक लेखा समिति ने लंबित ऑडिट पैराज की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समिति ने बैठक में विभिन्न एजेंडो पर चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा बनाए गए ऐसे भवन जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं किया जा रहा है के बारे में एक माह के भीतर पूरा ब्यौरा माँगा। इसके अलावा साच पास मार्ग पर अब तक हुए कुल खर्चे का ब्यौरा भी एक माह में उपलब्ध करवाने बारे भी समिति द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग, स्वास्थय, जल शक्ति व शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित ऑडिट पैराज पर विस्तृत चर्चा की गई।
लोक लेखा समिति के सभापति, अनिल शर्मा ने कहा कि पांगी घाटी प्रदेश का सर्वाधिक दुर्गम क्षेत्र है जहाँ आज भी बिजली, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने कि आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि समिति पांगी घाटी की समस्याओं से संबंधित मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगी तथा ताकि इन समस्याओं को शीघ्र समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त समिति पाई गई कमियों का कड़ा संज्ञान लेगी व सरकार के समक्ष रखेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा विकास योजनाओं के लिए जारी धनराशि निर्धारित समय अवधि में खर्च हो ताकि क्षेत्रवासियों को यथाशीघ्र योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हों चुके हैं की जानकारी अपने क्षेत्र के विधायक के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।


इससे पहले लोक लेखा समिति के सदस्यों ने मिंधल माता मंदिर व सिद्ध बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा घाटी व प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
बैठक में आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने समिति के सभापति व सभी सदस्यों का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया तथा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। आवासीय आयुक्त ने समिति को आश्वस्त किया कि इस बैठक में समिति की ओर जारी दिशा-निर्देशों व सुझावों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस, माईनिंग विभाग व माईनिंग माफिया की मिलीभुगत के साथ धड्ल्ले से गढ़शंकर व माहिलपुर में चल रही अवैध माईनिंग . निमषा मेहता

गढ़शंकर मे जल्द अवैध माईनिंग के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रर्दशन मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अवैध माईनिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे : मनवीर सिंह गढ़शंकर : विधानसभा...
article-image
पंजाब , समाचार

वाल्वो बसों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी : आप सुप्रीमो केजरीवाल एवं सीएम भगवंत मान दुआरा

जालंधर : ‘आप’ सुप्रीमो तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर में दिल्ली एयरपोर्ट को जाने वाली पंजाब रोडवेज की वाल्वो बसों को हरी झंडी देकर...
article-image
पंजाब

वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए जन्म दिन पर बूक्ष मुहिंम अहम योगदान डाल रही: चन्नी

गढ़शंकर: आम आदमी पार्टी गढ़शंकर वलंटियरों दुारा जन्म दिवस पर बृक्ष चलाई जा रही मुहिंम तहत आज आम आदमी पार्टी के नेता जगतार सिंह कितनां ने अपने साथियों दुारा मार्केट कमेटी गढ़शंकर की पार्क...
article-image
पंजाब

दशहरा ग्राउंड (खानपुरी चोअ) की झुग्गियों में पाठन सामग्री और मिठाइयाँ वितरित की गईं

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अलायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के जिला कैबिनेट सचिव एली. नरेश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर, क्लब सरप्रस्त एैली. सोमेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में, दशहरा ग्राउंड (खानपुरी चोअ) की झुग्गियों...
Translate »
error: Content is protected !!