हिमाचल प्रदेश – शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी

by
रोहित जसवाल। शिमला :  हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में अब मौसम के हिसाब से जिला उपायुक्त 47 छुट्टियां तय करेंगे।
15 दिनों के भीतर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस बाबत सुझाव और आपत्तियां मांगे गए हैं। जनवरी में छुट्टियों का फाइनल शेड्यूल जारी होगा। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में ज्यादा बदलाव होगा। त्योहारी छुट्टियां पूर्व की तरह रहेंगी। शीतकालीन स्कूल भी पहले की तरह ही 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने सोमवार को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी किया है।
शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का मामला पिछले कुछ समय से सरकार के विचाराधीन था। उचित विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्देशों के साथ एक संभावित छुट्टियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि छुट्टियों के शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले इन निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा, जिससे अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक, उपनिदेशक आदि की प्रतिक्रिया, राय प्राप्त की जा सके। इस पर विभिन्न हितधारक 15 दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया व राय दे सकेंगे। इसके बाद सभी प्रतिक्रियाओं को 15 जनवरी से पहले टिप्पणियों के साथ विभाग को भेजने को कहा गया है।
इन निर्देशों का करना होगा पालन
शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों की केवल दो श्रेणियां ग्रीष्मकालीन अवकाश व शीतकालीन अवकाश होंगी। निदेशक उच्चतर/प्राथमिक अपने स्तर पर स्पष्ट रूप से पहचान करेंगे और इसकी अधिसूचना जारी करेंगे। इन विद्यालयों के लिए संभावित अवकाश कार्यक्रम अनुलग्नक-‘बी’ के अनुसार होगा।
जहां भी अनुसूची में यह संकेत दिया गया है कि संबंधित उपायुक्त छुट्टी की अवधि तय/अधिसूचित करेंगे, उस जिले के उप निदेशक (उच्च) के प्रस्ताव पर उनके द्वारा ही यह तय/अधिसूचित किया जाएगा। डीसी यह सुनिश्चित करेंगे कि छुट्टियां दर्शाए गए दिनों से अधिक न हों। हालांकि, असाधारण परिस्थितियों विशेषकर खराब मौसम की स्थिति में डीसी को छुट्टियों के दिनों को बढ़ाने का अधिकार होगा।
किसी भी जिले में किसी विशेष दिन पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में, यदि मौसम की मांग हो तो डीसी को किसी विशेष शिक्षा खंड या स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का विवेकाधिकार होगा। संबंधित उप निदेशक एक उचित रिकॉर्ड रखेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस स्कूल में कितनी छुट्टियां थीं। यह प्रयास किया जाएगा कि असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर स्कूलों के लिए छुट्टियों की अवधि पार न की जाए।
मौसम की स्थिति के आधार पर डीसी अंतराल में या आंशिक रूप से भी छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, किसी भी जिले के लिए सात दिनों के मानसून अवकाश को एक बार में अधिसूचित करना आवश्यक नहीं है। इसे दो बार (4 दिन और दूसरे पर 3 दिन) या तीन बार (दो-दो दिन और तीन दिन) और इसी तरह अधिसूचित किया जा सकता है, जोकि मुख्य रूप से प्रचलित जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करता है। जहां भी डीसी को अधिकृत किया गया है, वहां गर्मियों-सर्दियों की छुट्टियों के लिए भी इसी तरह का आदेश दिया जा सकता है।
गर्मी, मानसून, सर्दी नहीं होने की स्थिति में भी संबंधित डीसी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों के लिए निर्धारित संख्या में छुट्टियां घोषित करेंगे। उप निदेशक भी इसके लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। डीसी को प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय उपनिदेशक (उच्च) उपरोक्त सभी प्रस्तावों के लिए संबंधित जिले के उप निदेशक (प्राथमिक) के साथ परामर्श करेंगे।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों का संभावित शेड्यूल
गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे। जिला उपायुक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि कुल छुट्टियों की संख्या 40 से अधिक न हो। सर्दियों की सात छुट्टियां भी इन स्कूलों में जिला उपायुक्त ही मौसम को देखते हुए करेंगे। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम निकलने के बाद पहली अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। यहां दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह पांच ही रहेंगे। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और दो बाद में मिलेंगी। कुल्लू जिला के स्कूलों में दशहरे के बाद पांच छुट्टियां दी जाएंगी।
शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों पहले जैसी
प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी से 11 फरवरी तक सर्दियों की छुट्टियां दी जाएंगी। मानसून की सात छुट्टियां यहां भी जिला उपायुक्त मौसम को देखते हुए तय करेंगे। दिवाली की छुट्टियां इन स्कूलों में तीन दिन की रहेंगी। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और एक बाद में दी जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सलारिया ने की एचआईवी संक्रमण व रोकथाम के उपायों पर चर्चा : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

एएम नाथ। चम्बा (सलूणी) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में रेड रिबन क्लब, N.S.S., एंटी ड्रग्स जागरूकता प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर S.D.P.O सलूणी श्री रंजन शर्मा बतौर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खेलों को बड़े पैमाने पर किया जा रहा है प्रोत्साहित : कैप्टन रणजीत सिंह

विधायक ने किया राज्य स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ – 12 जिलों और 2 खेल छात्रावासों के लगभग 417 एथलीट ले रहे हैं भाग रोहित भदसाली।  हमीरपुर 07 नवंबर। स्कूली छात्र-छात्राओं की राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गाय का दूध को 80 रुपए , भैंस का दूध को 100 रूपए प्रति लीटर खरीदने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के मशोबरा में दो दिवसीय सीपुर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

700 ड्राइवरों-कंडक्टरों की होगी भर्ती : एचआरटीसी धार्मिक स्थलों के लिए चलाएगी पौने दो सौ नए रूट – मुकेश अग्निहोत्री

सरकाघाट (मंडी), 2 फरवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी धार्मिक दर्शन के लिए पौने दो सौ नए रूट चलाने जा रही है। इससे प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के साथ साथ दूसरे...
Translate »
error: Content is protected !!