हिमाचल में जंगली मुर्गा कांड में FIR : सीएम के डिनर में परोसने के लगे थे आरोप

by
एएम नाथ। शिमला । हिमाचल प्रदेश में जंगली मुर्गा प्रकरण में शिमला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिमला के कुपवी की कुलग पंचायत की प्रधान सुमन चौहान और नीटू परमार ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें अब मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपनी शिकायत में महिला प्रधान ने कहा कि सोशल मीडिया, मीडिया और कई लोगों ने व्यक्तिगत हैंडल पर फर्जी मेन्यू शेयर किया। इस वजह से इलाके के पारंपरिक भोजन और संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. इस कारण पूरे चहेता परगना समुदाय में गहरा रोष है. ऐसे में दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।  शिमला पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 दिसंबर को उनके गांव टिक्कर में एक विशेष अथिति आए थे, जिनके स्वागत के लिए गांव की महिलाओं ने पारंपरिक भोजन तैयार किया गया था।  लेकिन एक फ़र्जी मेन्यू शेयर किया गया। पुलिस ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-353 और 356 के तहत केस दर्ज किया है।  इस मामले में पुलिस के पास पत्रकार संजीव शर्मा, भाजपा विधायक सुधीर शर्मा, दी ट्रिब्यून सहित अन्य कुछ सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
क्या है मामला :  दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर 13 दिसंबर को शिमला के कुपवी इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रात को गांव टिक्कर में रात्रि विश्राम किया था।  रात को उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर डिनर किया था। हालांकि, इस डिनर का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  इस मेन्यू में जंगली मुर्गे का भी जिक्र था । मेन्यू काफी ज्यादा वायरल हुए थे। सीएम ने मीट खाने से इंकार किया था और कहा था कि वह पहले खाते थे।
मुर्गा परोसने पर उठे थे सवाल :  इस मामले पर इसलिए विवाद हुआ था क्योंकि जंगली मुर्गे के शिकार वर्जित है और इसे मारने पर तीन से सात साल की सजा का प्रावधान है। ऐसे में सीएम के कार्यक्रम में जंगली मुर्गो को परोसने पर सवाल उठाए गए थे. वाइल्ड लाइफ एक्ट में जंगली मुर्गो को सरंक्षित जानवर माना गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में सीएससीए की बैठक में छात्र हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

एएम नाथ। चम्बा :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में बुधवार को प्रिंसिपल डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया की अध्यक्षता में कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (सीएससीए) की बैठक प्रिंसिपल चैंबर में आयोजित की गई। बैठक में कॉलेज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विलनां हलेड़ा से सौ से ज्यादा किसान दिल्ली बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शमिल होने के लिए रवाना

हरोली: तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए, एमएसपी और 26 जनवरी को पुलिस हिरासत में लिए निर्दोष युवकों की छोडऩे के लिए दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान अंदोलन में शामिल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पोरेशन प्रा. लि. में भरे जाएंगे 45 पद :  मैसर्ज़ इम्यूनेटिक लाइफसाइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड गोंदपुर जयचंद में एक पद मेंटेनेंस ऑफिसर और दो टेकनिशियन के पद भरे जाएंगे

एएम नाथ। ऊना, 18 जुलाई। मैसर्ज़ वोल्टस एनर्जी इनकोर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुरुष वर्ग में 45 पद अधिूसचित किए गए हैं जिनमें इलैक्ट्रिकल के 15 पद, इलैक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, मकैनिकल के 5 पद,...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज :कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम के सोने के गहने और 60 किलो चांदी, 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने – 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

एएम नाथ। एएम नाथ । मंडी : कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है। कंगना रनौत...
Translate »
error: Content is protected !!