ऊना (28 अप्रैल)- 27 अप्रैल मध्यरात्रि से बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए ई-पंजीकरण की व्यवस्था लागू होने के बाद उपायुक्त ऊना गत रात्रि स्वयं व्यवस्थाएं जांचने के लिए मैहतपुर बैरियर पर पहुंच गए। एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा तथा एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल के साथ उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उपयुक्त दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि जिला ऊना के सभी एंट्री प्वाईंट्स से प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति के ई-पास की जांच होनी चाहिए। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिला में प्रवेश से पूर्व अनिवार्य रूप से कोविड ई-पास वेबसाइट (http://covid19epass.hp.gov.in) पर पंजीकरण करा लें।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि समय पर उनकी कोविड टेस्टिंग करवाई जा सके तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने सभी से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा बिना पंजीकरण के शुरू न करें।