एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटों के लिए सोलन और सिरमौर जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट भी जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम विज्ञानिक संदीप शर्मा का कहना है कि कल से बारिश में वृद्धि होगी। कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है। 30 जून से तीन जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहेगा, इस दौरान बारिश में कुछ कमी आ सकती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।