होमगार्ड जवान को पीटा और बैरियर तोड़ा…हिमाचल में पंजाब के टूरिस्ट का हुड़दंग, पुलिस बनी तमाशबीन

by

एएम नाथ/रोहित जसवाल। कुल्लू/ ऊना : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और ऊना जिले में पंजाब के टूरिस्ट का हुड़दंग देखने को मिल रहा है। यहां पर पंजाबी टूरिस्ट बाइकों में ट्रिपल राइडिंग और बड़े बड़े झंडे लगातार कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं। साथ ही सड़कों पर इनका रैला परेशानी का सबब बन रहा है. ऊना में जहां पंजाब से आए सैलानियों ने जहां हिमाचल पुलिस के होमगार्ड जवान को पीट दिया। वहीं, कुल्लू के मणिकर्ण में इन्होंने साडा बैरियर पर हुड़दंग मचाया और बैरिकेड तोड़ डाले।

जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में आए पंजाब के श्रद्धालुओं ने साडा बैरियर पर तैनात कर्मचारियों से अभद्रता की। ये श्रद्धालुबिना हेलमेट और नंबर प्लेट के बाइकों पर आवाजाही कर हे हैं। उधर, हिमाचल पुलिस तमाशबीन बनी हुई है और इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मणिकर्ण में हुड़दंग की वीडियो भी सामने आई है।

इसी तरह, कुल्लू के रायसन में पंजाबी सैलानियों और स्थायीन युवकों में खींचतान का वीडियो सामने आया है। इसके अलावा, कुल्लू में पुलिस बैरियर पर कुछ युवकों ने पंजाब से आ रहे टूरिस्ट की बाइकों पर खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला के झंडे उतरवाए। इसकी एक वीडियो आई है। जिसमें बाइक सवार कह रहा है कि यह उसकी बाइक और वह जो मर्जी करे।
ऊना में होमगार्ड जवान पर किया हमला
शनिवार को ऊना के बचत भवन के समीप होमगार्ड जवान यशपाल प्रतिदिन की भांति यातायात व्यवस्था संभाल रहा था। इसी दौरान रोटरी चौक ऊना की ओर से 8 से 10 बाइक सवार पंजाब के श्रद्धालु पहुंचे और जहां पर भीड़ को देखते हुए होमगार्ड जवान ने बाइक सवार श्रद्धालुओं को हाथ से रुकने का इशारा कर दिया। पंजाबी श्रद्धालुओं ने होमगार्ड जवान की अनदेखी करते हुए आगे बढऩे लगे, तो होमगार्ड जवान बाइक के आगे खड़ा हो गया। इसी बात को लेकर पंजाबी होमगार्ड जवान से उलझ पड़े। इतने में अन्य बाइक पर सवार 15 से 20 श्रद्धालु भी उतरे और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

HIMA In the recent past,

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.15 : HLMIA (Hoshiarpur Large and Medium Industry Association) from time to time takes up issues, that are of common interests to the membership. In the recent past, workshops on “Team working”, “solar energy...
article-image
पंजाब

एसएसपी मनिंदर सिंह को सरकार ने किया निलंबित

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर गतिविधियों में वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोकने में विफलता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मेल स्कूल के मेधावी विद्यार्थी किये पुरस्कृत : पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर 4 करोड़ 43 लाख की राशि होगी व्यय —कुलदीप सिंह पठानिया

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए आकर्षक कार्यक्रम एएम नाथ। चंबा (बनीखेत) 8,फरवरी : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि ग्राम पंचायात मेल और इसके आस- पास के...
Translate »
error: Content is protected !!