होशियारपुर जिले में आंधी तूफान के साथ बाधित हुई बिजली सप्लाई का जल्द होगी आपूर्ति बहाल-सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : तेज आंधी व बारिश से प्रभावित बिजली आपूर्ति पर सख्त हुए सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, दिए तत्काल बहाली के निर्देश

पंजाब में पिछले दो-तीन दिनों से चली तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्राकृतिक आपदा के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली की तारे टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस संकट की स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने खुद मोर्चा संभाला है।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने बिजली विभाग पीएसपीसीएल (Punjab State Power Corporation Limited) के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोगों को गर्मी और अंधेरे में रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इस विषय में उन्होंने पीएसपीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर अजॉय कुमार सिन्हा (आई.ए.एस.) से भी सीधी बातचीत की और उन्हें तत्काल कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि अजॉय कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि वह आज ही बैठक बुलाकर समस्या का समाधान निकालेंगे।
सांसद ने सीनियर इंजीनियर जसविंदर सिंह विर्दी से भी बात कर प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में काम कर रहे कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त स्टाफ पिछले दो-तीन दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसके चलते बिजली की मरम्मत व बहाली में विलंब हो रहा है। सांसद चब्बेवाल ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए बाहरी स्टाफ की सहायता ली जाए और किसी भी हाल में जनता को राहत प्रदान की जाए।

वहीं एक्सईएन संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के प्रयासों से अब तक लगभग 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शेष बचे क्षेत्रों में भी जल्द काम पूरा कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। पेड़ गिरने और तार टूटने की घटनाओं से कई क्षेत्रों में पोल लगाने व ट्रांसफार्मर बदलने की आवश्यकता पड़ी है, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि वे स्वयं बिजली आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने पीएसपीसीएल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखें और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. चब्बेवाल ने अंत में कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर वे पूरी स्थिति को जल्द सामान्य बनाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अजनाला में गोलियां तड़तड़ाई : फायरिंग में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत, 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल

अजनाला : पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए 7वें चरण में मतदान जारी है। वोटिंग के बीच अमृतसर के अजनाला में गोलियां तड़तड़ाई हैं। इस फायरिंग में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की...
article-image
पंजाब

कुशती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण व हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की ग्रिफतारी तक संघर्ष जारी रहेगा : कामरेड दर्शन सिंह मट्टू

गढ़शंकर । अखिल भारतीय किसान सभा के आहावान पर पंजाब किसान सभा के महासचिव व सीपीएम के प्रदेशिक स्तरीय नेता कामरेड दर्शन सिंह मट्टू के नेतृत्व में भारतीय कुशती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण...
article-image
पंजाब

42 वर्ष पुराने 10वीं के छात्रों ने पुराने स्कूल में की मुलाकात :सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर

गढ़शंकर। सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर के 1979-80 सैशन के पुराने विद्यार्थी डा. जसबीर सिंह राणा व भाग सिंह अटवाल कनाडा की कोशिशों से एतिहासिल मेला छिंज छराहा दी के दौरान अपने पुराने स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!