होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र की 11 सर्वसम्मति से बनी ग्राम पंचायतों को विधायक जिम्पा ने किया सम्मानित

by
होशियारपुर, 13 अक्टूबर :  होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने विधानसभा क्षेत्र की 57 में से 11 सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होशियारपुर की ग्राम पंचायतों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जो सामूहिक निर्णय लिया है, वह गांवों की एकता को और भी सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेना न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आदर्श उदाहरण है, बल्कि इससे ग्रामीण विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।
ब्रम शंकर जिम्पा ने घोषणा की कि पंजाब सरकार की ओर से इन पंचायतों को विशेष अनुदान के रूप में पांच लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि गांवों के स्टेडियम, स्कूल या अस्पताल के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने वादे के अनुसार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और गांवों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
विधायक जिम्पा ने कहा कि होशियारपुर की पंचायतों का यह कदम गांवों की एकता और सद्भावना को बढ़ावा देगा। पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से किए गए चुनाव यह दर्शाते हैं कि ग्रामीण समाज ने विकास के लिए मिलकर काम करने का मन बना लिया है। इससे गांवों में आपसी सहयोग और सामंजस्य भी बढ़ेगा।
ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि सर्वसम्मति से बनी पंचायतें ग्रामीण लोकतंत्र और एकता की मिसाल हैं। यह पंचायतें गांवों के विकास के साथ-साथ आपसी भाईचारे को भी मजबूत करेंगी। पंजाब सरकार इन पंचायतों के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर जिन पंचायतों को सम्मानित किया गया, उनमें धीरोवाल की सरपंच बलवीर कौर, बहादुरपुर बाहियां के सरपंच मांगी लाल, बिलासपुर के सरपंच सुरजीत सिंह, उपरलियां खड़कां की सरपंच कुलविंदर कौर, जेसीटी चौहाल की सरपंच माला देवी, बसी हस्त खां के सरपंच अमरजीत सिंह, नारू नंगल गांव की सरपंच तलविंदर कौर, बसी जमाल खां के सरपंच जतिंदर पाल सिंह, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल की सरपंच पूनम, श्री गुरु रविदास नगर आदमवाल की सरपंच कुलविंदर कौर, मोचपुर की सरपंच निशा शामिल थी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पत्नी की चाकू मार कनाडा में की हत्या, वारदात की वीडियो बना मां को भेजी : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया था

लुधियाना : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन पिता ने कनाडा पहुंचने के पांच दिनों बाद ही अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतका...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महिला विंग, लीगल विंग, यूथ विंग व 6 जिलों के प्रधानों सहित 16 नई नियुक्तियां : किसानों व मजदूरो के हर संघर्ष में आल इंडिया जाट महासभा साथ देगी – हरपुरा

आल इंडिया जाट महासभा का किसी राजनीतिक पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं, निजी तौर पर कोई किसी भी पार्टी भी पार्टी के साथ जुड़ा हो सकता – हरपुरा गुरप्रताप सिंह भुल्लर लीगल विंग पंजाब...
article-image
पंजाब

राम राज्य को स्थापित करने के लिए श्री राम को जानना होगा – साध्वी शचि भारती 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री राम लीला ग्राउंड, गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल बॉयज, ऊना (हि.प्र.) में भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया गया। आज की कथा में विशेष रूप...
पंजाब

अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ने गांव हकूमतपुर, बरियाना कलां व चक्क राउता को माइक्रो  कंटेनमेंट जोन किया घोषित

होशियारपुर: अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का...
Translate »
error: Content is protected !!