ईडी ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग दौरान हिरासत में लिया : आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया

by

पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को हिरासत में ले लिया है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं। गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। अब ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है। विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है।
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था। उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था। तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।
सीबीआई ने भी मारा था छापा : उससे भी पहले मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित तीन स्थानों पर छापे मारे थे।यह कार्रवाई बैंक आफ बड़ौदा की शिकायत पर हुई थी।

गज्जण माजरा पर आरोप : सीबीआई के मुताबिक अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा इस कंपनी में निदेशक और गारंटर थे। उसके भाई बलवंत सिंह और कुलवंत और भतीजा तेजिंदर सभी कंपनी के निदेशक और गारंटर हैं। सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज हैं। एफआईआर में तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड नाम की एक अन्य कंपनी का भी नाम है। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

चर्चा में आए थे गज्जण माजरा : बता दें कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुरु सिखी का शुभ दिवस गांव हरमा में बंगा परिवार द्वारा मनाया गया

गढ़शंकर। गांव हरमा के बंगा परिवार के पूरे समुदाय ने गुरु सिखी का शुभ दिन मनाया और सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाला गया और उसके बाद गुरु का अटूट लंगर लगाया गया...
article-image
पंजाब

हथियार या हिंसा को प्रोत्साहित करने वाले गीतों पर भी रहेगी पाबंदी : सार्वजनिक समागमों में हथियार ले जाने इसके सार्वजनिक व सोशल मीडिया पर प्रदर्शन पर लगी पाबंदी

होशियारपुर, 02 दिसंबर: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने फौजदारी संहिता संघ 1973(1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त हुए अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले में सार्वजनिक एकत्रीकरण, धार्मिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंडी गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए खड़गे के घर हुई बैठक : इंडिया गठबंधन उन सभी पार्टियों का स्वागत करता है, जो संविधान में लिखी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक न्याय की बातों का सम्मान करते – खड़गे

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडी गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में नेताओं ने करीब डेढ़ घंटे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली का सेट पैटर्न – लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करती , विधानसभा में अरविंद केजरीवाल को वोट : सांसद संदीप पाठक

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की हार का यह कहकर बचाव किया है कि जनता पुराने पैटर्न पर रही।...
Translate »
error: Content is protected !!