घर में माता-पिता दुखी हैं तो पूजा पाठ और तीर्थ करना भी व्यर्थ हैः धीरज कृष्ण

by

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में चल रहे श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ के सातवें दिन नील कमल शर्मा व नीना शर्मा ने मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित होकर यज्ञ में आहुति डालीं। इस दौरान उनके साथ यजमान रीत, तनवी, पूजा ठाकुर, मानसी, रूती बाला, परीक्षित, मीरा सैनी, पुष्पिंदर पाल सिंह, रमनजीत, मीरां भारद्वाज, मुस्कान मनचंदा, ऊषा खन्ना, रमेश गंभीर, विनोद शर्मा, सुभाष गंभीर, सुषमा अग्रवाल, सुनील जोशी चंडीगढ़ तथा हीना जोशी भी मौजूद थे। इस मौके पर आचार्य राजिंदर प्रसाद ने कहा कि आहुति स्वाहाकार मंत्रोच्चारण की ध्वनि को सूर्य की किरणों के साथ अवशोषित होकर वायुमंडल में प्रसारित करती है। यज्ञ कुण्ड के अग्निदेव को वातावरण के अनुकूल करने ओर मानव के लिए पौष्टिक पदार्थों को उत्पन्न करने के लिए आहुतियां दी जाती हैं।

इसी बीच चौथे दिन की श्रीमद्भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए धीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि माता-पिता ही सर्वोपरि होते हैं। आप मंदिर जाएं अथवा न जाएं, पूजा, पाठ, तीर्थ, व्रत, दान, पुण्य, भंडारा करें या न करें, अपने माता-पिता की सेवा अवश्य करें। क्योंकि, माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। जो माता-पिता का अपमान करता है, उनका दिल दुखता है, उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलती।

उन्होंने कहा कि धरती पर माता पिता का स्थान सबसे ऊंचा है। आपके नवग्रह या दशा भले ही विपरीत चल रहे हैं लेकिन घर में माता-पिता प्रसन्न हैं तो सभी देवी-देवता भी प्रसन्न हो जाएंगे।

इस दौरान श्री कृष्ण जन्म पर नन्दोत्सव मनाया गया। धीरज कृष्ण शास्त्री द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। पूरा कथा परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों व नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…जय से गूंजायमान हो उठा। इस मौके पर फूलों की होली भी खेली गई। शुक्रवार को श्रीकृष्ण बाललीला, श्री गिरिराज पूजन, छप्पन भोग महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रवाल, महासचिव तरसेम मोदगिल, विकास अग्रवाल, प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, प्रमोद शर्मा, दविंदर वालिया गुरुजी, राजिंदर मोदगिल, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शाम सुन्दर मोदगिल, मनोज दत्ता, मुकेश डाबर,अशोक कुमार, पं. रमेश ठाकुर, कृष्ण देव, नील कमल, बबल विनोद हरजाई, अनुराधा गौतम, सुनीता गौतम, जसवीर कौर, सूरज प्रकाश, पलवी गुप्ता, बनीता गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सूरज शर्मा, दविंदर वालिया गुरुजी, मुकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, विशाल वालिया, स्पर्श शर्मा व अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में नगर निवासी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज माहिलपुर के परिसर में चल रहे बाबू जी हरी सिंह बस्सी उद्यमिता केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : सिख एजुकेशनल काउंसिल के प्रबंधन के तहत श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के परिसर में चल रहे बाबू जी हरी सिंह बस्सी उद्यमिता केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

भाजपा में छोटा कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता : विजय रुपाणी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से और प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विजय रूपाणी को पगड़ी, शाॅल और तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन मंत्री श्रीनिवास, प्रदेश...
article-image
पंजाब

तीन किवंटल बीस किलोग्राम चूरा पोस्त गढ़शंकर पुलिस ने किया बरामद, आरोपी भागने में कामयाब

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने रविवार को ट्रक यूनियन के पास एक जाइलो गाड़ी से तीन किवंटल बीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद मामला दर्ज किया है जबकि आरोपी भागने में कामयाब हो गए। एसएचओ...
article-image
पंजाब

जंगल मे अवैध खनन माफिया द्वारा बनाये अवैध रास्ते के कारण बने बाढ़ जैसे हालात : तेज रफ्तार पानी ने वन वनस्पति की नष्ट

गढ़शंकर, 14 जुलाई : पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद रामपुर की पंचायत द्वारा जंगली रकबे से हिमाचल प्रदेश के क्रेशर संचालको को दिए अवैध रास्ते से आये तेज रफ्तार से बारिश के...
Translate »
error: Content is protected !!