नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मैरा खड्ड में सौ फुट लंबी व चार फुट ड्रेन खोद डाली : वन विभाग दुारा तीन दिन बाद भी कोई कारवाई नहीं

by

गढ़शंकर : गढ़शंकर में माईनिंग व वन माफिया वैखोफ होकर जगह जगह यहां नजायज माईनिंग कर रहा तो अव इस माफिया ने गांव मैरा की खड्ड में एक निजी ईमारत को बचाने के लिए बड़ा नाला खोद दिया। जबकि नियमों के मुताविक उकत खड्ड बि किसी मंजूरी के कोई पत्थर तक नहीं उठा सकता और ना ही पत्थर इधर से उधर उठा कर रख सकता है। लेकिन गढ़शंकर नंगल सडक़ के साथ लगती गांव मैरा की खड्ड में शरेआम यह कारनामा माईनिंग माफिया ने कर दिया लेकिन विभाग दुारा तीन दिन बाद भी कोई ठोस कारवाई नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि गांव मैरा की खड्ड में बिना किसी सीएलयू के एक निजी ईमारत सभी नियमों को ताक पर रख बनाई जा चुकी है। लेकिन आज तक वन विभाग ने उस ईमारत को बनाने वालों के खिलाफ एक कदम नहीं उठाया। गांव मैरा की खड्ड में बारिश होने पर बुहत ज्यादा पानी तेज गति से आता है ओर अव विना किसी मंजूरी के इसमें इमारत बनने से पानी के बहाव में बदलाव आना तो तय है। स्ूत्रों की माने तो अव उकत ईमारत को बारिश होने पर तेज गति में आने वाले पानी से बचाने के लिए जेसीवी लगाकर खड्ड में ही चार फुट से ज्यादा गहरा और सौ फुट ज्यादा लंबी ड्रेन खोद डाली और इस बात का विभाग को पता चला और विभाग के अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही जेसीवी वाले और ड्रेन ख्ुदवाने वाले भाग गए।
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खोदी ड्रेन को देखा भी, लेकिन आज तीन दिन बाद भी विभाग ने कोई कारवाई नहीं की गई। उकत खड्ड गैर मुमकिन है, यहां से गई करीव आधा दर्जन से ज्यादा गावों का पानी गुजरता है और भारी बारिश होने पर पानी का बहाव बंद होने पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उकत खड्ड वन विभाग की धारा 4 व 5 अधीन आती है। यहां पर कोई भी काम करना हो तो पहले वन विभाग से मंजूरी लेनी पड़ती है। खड्ड में खुदाई के समय खड़े एक व्यक्ति ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन कहा कि खड्ड हमारे मालिक ने खरीद रखी है और अव हमें मंजूरी की जरूरत नहीं है और हम खड्ड में कुछ भी कर सकते है।
वन विभाग के ब्लाक अफसर किरन कुमार : जल्दी संबंधित लोगो को नोटिस जारी कर दिए जाएगे उसके बाद जो भी कारवाई बनती हुई वह की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Gram Panchayat Elections-2024-Polling took

Deputy Commissioner and SSP visited different polling booths District Election Officer thanked voters and polling staff for peaceful voting Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.15 :   Deputy Commissioner-cum-District Election Officer Hoshiarpur Komal Mittal said that Panchayat elections have...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-18 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता 

गढ़शंकर, 25 सितंबर: सीबीएसई क्लस्टर-18 नॉर्थ जोन के तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बीच खेल मुकाबले हुए जिसमें कई स्कूलों ने हिस्सा लिया। इन मुकाबलों में इलाके की नामवर संस्था दोआबा...
article-image
पंजाब

हार्ट अटैक : तिरंगे के सामने दम तोड़ा स्काउट कमिश्नर ने

चंडीगढ़ : स्काउट कमिश्नर मास्टर हरजीत सिंह अचिंत 40 साल से जिस तिरंगे की सेवा करते रहे, उसी के सामने उनके प्राण पखेरू हो गए। आनंदपुर साहिब में कराए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज अपनी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह संग शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका : उपमुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में जिले में हो रहे कार्यों का सिलसिलेवार ब्योरा लेते हुए अधिकारियों को दिये उचित निर्देश

धर्मशाला, 10 जून। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शनिवार को ज्वालामुखी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों का सिलसिलेवार ब्योरा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग...
Translate »
error: Content is protected !!