पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल’ के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

by
एएम नाथ। सोलन :  विकास खण्ड सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आज यहां ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने की।
प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत प्रधानों, सचिवों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ‘पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई 2.0) पोर्टल’ के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
रमेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पीएआई 2.0 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों को उनकी प्रगति मापने, चुनौतियों की पहचान करने और प्रभावी योजना बनाने में सहायता करता है। यह पोर्टल डाटा-संचालित है। उन्होंने कहा कि डाटा-संचालित होने का अर्थ है कि पोर्टल ग्राम पंचायतों को वास्तविक समय के आंकड़ों के आधार पर निर्णय लेने में सहायता प्रदान करता है।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि पीएआई 2.0 सतत् विकास लक्ष्यों के साथ जुड़ा हुआ है और इस जुड़ाव के कारण यह वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में ग्राम पंचायतों की सहायता कर अपने आप को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में स्थापित करता है।
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देकर ग्राम विकास के विभिन्न मानकों में सुधार लाता है। इस सुधार के दृष्टिगत विकास के लक्ष्य सही समय पर प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। पोर्टल ग्राम पंचायतों को डाटा-संचालित निर्णय लेने और कार्यों की प्रगति को ट्रैक करने में सहायता करेगा।
उन्होंने इस अवसर पर पोर्टल के उद्देश्य, उपयोगिता एवं लक्षित समूहों के संबंध में जानकारी प्रदान की।
पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने इस अवसर पर सतत् विकास लक्ष्य तथा वैश्विक लक्ष्यों के स्थानीयकरण के विषय में जानकारी प्रदान की। पंचायत उप निरीक्षक परस राम ने पोर्टल की कार्यप्रणाली, डाटा संग्रहण, मूल्यांकन एवं प्रगति ट्रैकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के उपरांत विकास खण्ड सोलन द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं की प्रगति की सारगर्भित समीक्षा की गई।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

दाड़ी में रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम, सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की जनता को दिया गिफ्ट : मंदल-चैतड़ू में नए पटवार भवनों की रखी नींव, सेक्रड हार्ट चौक को जल्द मिलेगा नया लुक

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने उदघाटन-शिलान्यासों की लगाई झड़ी,  दिग्गज नेता ने कहा, धर्मशाला में तेजी से दौड़ रहा विकास का पहिया धर्मशला,  25 फरवरी :  कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एफआईआर में समोसा कांड का जिक्र नहीं : जांच रिपोर्ट लीक होने के केस में एफआईआर; CID का स्टाफ संदेह के घेरे में

एएम नाथ। शिमला : पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (e), 336(4), 59, 60 और 61 के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि एफआईआर में समोसा कांड का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर बैली ब्रिज 6 से 9 जुलाई तक रहेगा बंद : यातायात चंद्र लोक कॉलोनी से ऊना ब्रिज तक डायवर्ट

रोहित जसवाल। ऊना, 4 जुलाई :  ऊना-संतोषगढ़ रोड पर स्थित रामपुर अस्थायी बैली ब्रिज (आरडी 1/760) मरम्मत कार्य के चलते 6 से 9 जुलाई (चार दिनों) तक यातायात की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

3 की मौत ,34 घायल, 3 पीजीआई रेफर : अनियंत्रित होकर ट्रैकटर ट्राली सौ फुट से ज्यादा गहरी खाई में गिरी

गढ़शंकर : जिला नवांशहर के गांव परागपुर व मुबारिकपुर के श्रद्धालओुं से भरी ट्रैकटर ट्राली अनियंत्रित होकर गांव बस्सी की पहाडिय़ों में सौ फुट से ज्यादा नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना...
Translate »
error: Content is protected !!