ऊना : ऊना में पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने पर सिक्ख धर्म के ककार पहनकर कार्यस्थल पर अदंर जाने से रोका गया। यह आरोप लगाते हुए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब प्रधान जरनैल सनोली ने कहा कि इससे सिक्ख समाज और सिक्ख जत्थेवदिंयो और शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली के सभी युवाओं ने रोष व्यक्त पाया जा रहा है। उन्हींनो ने कहा कि धारा 26 ऐ के तहत सिक्ख अमृतधारी हर व्यक्ति कही भी जा सकता है परन्तु दुख इस वात का है की सिक्ख समाज की महिलायों जो पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। लेकिन वहां पर सिक्ख धर्म के ककार पहनकर समागम में नाने से रोकने पर वहांजाना उचित नहीं समझा। लिहाजा महिलाएं समागम में निजी गई और वहां से लौट आईं। सिक्ख समाज व और शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदा करता है।
पीएम के कार्यक्रम में महिलाओं के ककार डालकर जाने से रोकना निंदनीय : जरनैल सनोली
Oct 15, 2022