गढ़शंकर:भारतीय इंनकलाबी मार्कसवादी दुारा पैट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ौतरी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडरएम हरबंस सिंह को मास्टर बलवंत राम व शिगारा राम भज्जल के नेतृत्व में सौंपा।
जिसके बाद मसटर बलवंत राम व शिगारा राम भज्जल ने कहा तेल की कीमते अंतरराष्ट्रीय स्त्तर पर कम होने पर कम की जाए और विना कारण लगाए गए टैकसों, सैस व इक्साईज डयुटी को तर्कसंगत बनाया जाए। रसोई गैस में रोजाना हो रही बढ़ौतरी को रोका जाए और 2014 के स्त्तर पर लाया जाए। जमाखोरो का कड़ी सजाए दी जाए। जनतक वितरण प्रणाली को दरूसत किया जाए व जनतक प्रणाली मे 14 जरूरी वस्तूए लाई जाए। उन्होंने केंद्र सरकार दुारा एफएसआर्द दुारा अनाज की खरीद के लिए किसानों से जमीनों की फर्द और बैंक खाते मागने की कड़ी निंदा करते हुए सयुंक्त र्मोचा के आहावान पर किए जा रहे भारत बंद का सर्मथन करने की घोषणा की। इस समय दिलबाग सिंह गुजरपुर, ज्ञानी अवतार सिंह, परमजीत सिंह चौधरी, सरबजीत सिंह, देवीदास भज्जल, जगीरी राम, रणजीत सिंह, राम लुभाया चंद, मसीह,राहुल राणा, भजन सिंह, सुरजीत कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
पैट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ौतरी के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडरएम को सौपां
Mar 19, 2021