गढ़शंकर – बड़ेसरों गांव में एनआरआई डर गुरप्रीत कौर पत्नी गुरजीत सिंह द्वारा वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में पोसी ने बिलडो को पराजित कर तो पालेवाल ने स्तनोर को पराजित कर जीत हासिल की।इस दौरान बच्चों मे प्रतियोगिता भी कराई गई। फ़ाइनल मुकाबले बड़ेसरों व टिब्बिया में से टिब्बिया विजेता घोषित की गई। दोनो टीमों को नगद इनाम दिया गया। इस दौरान कामरेड बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलबीर बड़ेसरों, सुखवीर राय, रमेश कुमार, हरप्रीत, हरमेश लाल आज़ाद, अशोक, खविंदर पंच, हरभजन सिंह, हरमेश लाल, संजीव कुमार, ऊषा रानी, दविंदर कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, व आकाश दीप सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
बड़ेसरों में वालीबाल टूर्नामेंट कराया गया
Aug 02, 2021