भास्कर न्यूज। गढ़शंकर: गढ़शंकर के एसडीएम हरबंस सिंह को कोरोना महामारी दौरान गढ़शंकर वासियों को बढ़ीया सेवाएं देने व गढ़शंकर की उन्नित के लिए डाले अहम योगदान के लिए भाजपा की प्रदेश कार्याकारिणी के सदस्य सुनील कुमार उर्फ लवली खन्ना व जिला कानूनी सेवाए के पीएलवी व समाज सेवी नरिंद्र पम्मा दुारा सम्मान चिन्ह व दोशाला देकर सम्मापित किया। एसडीएम हरबंस सिंह का तवादला होने पर वतौर विदायिगी विभिन्न संस्थाओं दुारा सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम हरबंस सिंह ने कहा के मैने कार्याकाल दौरान विना पक्षपात किए काम किया और हर व्यक्ति की सहायता करने की कोशिश की। जिसके चलते आज विभिन्न संस्थाओं दुारा सम्मानित किए जाने पर खुशी महसूस हो रही है।