मैली जंगल में हो रही अवैध माइनिंग की शिकायत करने पर वाले पर घर में घुसकर  हमला किया, हमलावर भागते समय छोड़ गए बाइक व तेजधार हथियार

by
गढ़शंकर I  रविवार की रात मैली गांव में संदीप भाटिया पुत्र सुरिंदर पाल ने देवराज, अवतार चंद व जतिंदर कुमार के सामने बताया कि वह घर मे बैठे हुए थे इस दौरान घर का गेट खटखटाने पर उसने गेट खोला तो दर्जन के करीब हथियारबंद लोग उसके घर में घुस गए और उसे रेत की अवैध माइनिंग की उसके द्वारा की शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए धमकियां देने लगे। संदीप भाटिया ने बताया कि हल्ला गुल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो हथियारबंद लोग वहां से भाग गए और जाते समय अपना मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार छोड़ गए। इस घटना की शिकायत संबंधित परिवार ने पुलिस विभाग के जारी किए फोन नंबर पर दी। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जैजों पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सतविंदर सिंह ने पीड़ित परिवार का बयान लिया और आरोपियों पर कड़ी करवाई करने का आश्वासन दिया। संदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों में पंचायत सदस्य और हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति शामिल था। उसने अंदेशा जताया कि उक्त व्यक्ति उसे जान से मार सकते हैं और उनपर कड़ी करवाई करनी चाहिए।
गार्ड पर भी किया था हमला….
कुछ दिन पहले जंगल मे रेत की अवैध माइनिंग करने जा रहे लोगों को जंगलात विभाग के कर्मचारी जतिंदर सिंह ने रोकने की कोशिश की थी तो माइनिंग माफिया के लोगों ने गार्ड का मोबाइल फोन छीन लिया था और उसके साथ धक्का मुक्की तक को थी। इस बात की शिकायत गार्ड ने चब्बेवाल पुलिस व एसएसपी होशियारपुर को दी थी लेकिन माइनिंग करने वालो को
पर सियासी आशीर्वाद के चलते कोई करवाई नही हुई बल्कि गार्ड को राजीनामा करने के लिए बेबस कर दिया गया।
गौरतलब है कि चब्बेवाल विधानसभा के पहाड़ी गांव मैली जोकि जंगलों में रेत की अवैध माइनिंग व खैर के पेड़ों की अवैध कटाई में चर्चा में है। यहां से 30 के करीब ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जंगलों से रेत की अवैध माइनिंग कर माहिलपुर सहित दर्जनों गांवों में वेचते है उनके इस काले धंधे को यहां सियासी पार्टी के नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है वही इसमें जंगलात विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। काफी अरसे से मैली के जंगलों से रेत का अवैध माइनिंग किया जा रहा है जिसे रोकना पंचायत व जंगलात विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मुख्य कर्तव्य बनता है। गांव से कोई व्यक्ति इस अवैध माइनिंग की शिकायत जंगलात विभाग के अधिकारियों को करता है तो उस शिकायत पर करवाई करने की जगह माइनिंग करने वाले लोग शिकायतकर्ता के घर पुहंचकर धमकियां देते हैं कि आइंदा शिकायत न करे अन्यथा विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

You may also like

पंजाब

Youth Must play an important

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 31 :    A seminar on ‘Role of Youth in Sustainable Development’ was organized by the renowned NGO A4C of Dasua under the chairmanship of Ms. Komal Mittal, Hon’ble DC Hoshiarpur at...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मौत से पहले पूनम पांडे का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल : शिप पर व्हाइट ब्रॉलेट और ब्लैक कलर की पैंट रखी थी पहन

फिल्मी स्टार पूनम पांडे के निधन से हर कोई सदमे में आ गया है। सर्वाइकल कैंसर से एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत हुई है।  लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी कम...
पंजाब

‘इंडिया’ अलायंस में नहीं बन रही बात : सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा – हालांकि किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई

नई दिल्ली:   लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही ‘इंडिया अलायंस’ में बात बिगड़ती दिख रही है। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है। सूत्रों की मानें...
पंजाब

37वां जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग में ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब फुटबॉल अकादमी बंगा को हराया 4-2 से

गढ़शंकर- पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 37वीं जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल स्टेडियम, बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज, गढ़शंकर में किया गया। जिसमे ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!