शव से बदबू उठने पर एनआरआई के कत्ल का 20 दिन बाद हुया खुलासा : तीन दोस्तों ने मिलकर की हत्या , एक ने हत्या का खुल्लासा करने की धमकी दी तो अन्य दोनों ने उसे भी मार डाला

by

मोगा : गांव बदनी खुर्द में शुक्रवार को एक एनआरआई का शव उसके घर से बरामद हुआ। माना जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले उसकी हत्या की गई है। मामले को लेकर जांच में लगी पुलिस को कुछ घंटों बाद एक और शव नाले में मिला। इसको लेकर पता चला कि शव मणिकरण नाम के युवक का है और एनआरआई का कत्ल करने वाले तीन आरोपियों में से इसका नाम भी है।

मेहना पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि 2 फरवरी की रात को 40 वर्षीय मनदीप उर्फ ​​​​तीरथ सिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी उसके शव को घर में बंद कर फरार हो गए। तीरथ सिंह घर में अकेला रहता था। इसके चलते 20 दिनों तक उसके शव की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया।  22 जनवरी को जब आसपास बदबू फैली तो तीरथ सिंह का शव बरामद किया गया। पुलिस ने उसकी हत्या की जांच शुरू कर दी। कुछ घंटों के बाद ही मोगा पुलिस को नाले से एक युवक का शव भी बरामद हुआ। जांच में पता चला कि वह संदिग्धों में से एक था।

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक मणिकरण व उसके दो दोस्तों कुलविंदर सिंह और राजेश ने हांगकांग से लौट एनआरआई की हत्या की है। पुलिस ने कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो सामने आया कि मणिकरण ने तीरथ की हत्या का खुल्लासा करने की धमकी दी थी। घबराए दोस्तों ने 22 फरवरी को फिल्म देखने का प्लान बनाया। इसके बाद मणिकरण को बुघीपुरा चौक के बुलाया, फिल्म देखी और शराब भी पी। फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के दो मामले दर्ज किये गये हैं। तीरथ सिंह की हत्या की एफआईआर बदनी कलां पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, जबकि मणिकरण सिंह की मौत की एफआईआर मेहना पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने कुलविंदर सिंह व राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।

NRI की पुराने विवाद ने ली जान :   पुलिस जांच में सामने आया कि कुलविंदर सिंह का तीरथ सिंह से कोई पुराना विवाद था। कुलविंदर के पास NRI की जमीन के बगल में जमीन का एक टुकड़ा था। एनआरआई उसे अपने खेत से रास्ता बनाने की अनुमति नहीं दे रहा था। इसके बाद दोनों में दुश्मनी शुरू हो गई।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सड़क दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौत : कार अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे बृक्ष से टकराई

गढ़शंकर । गढ़शंकर से जालंधर जा रहे पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की कार अनियंत्रित हो कार गढ़शंकर बंगा रोड पर गांव फतहपुर के निकट सड़क के किनारे बृक्ष से टकरा जाने से मौके पर...
article-image
पंजाब

बलबीर सिंह बैंस अध्यक्ष, कर्णप्रीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष : जल संसाधन कर्मचारी यूनियन गढ़शंकर का अधिवेशन सम्पन्न

गढ़शंकर । पंजाब जल संसाधन कर्मचारी यूनियन सब डिवीजन गढ़शंकर का चुनावी अधिवेशन स्थानीय विभाग के कार्यालय में बलबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में संपन हुया। जिसमें पर्यवेक्षक के तौर पर गुरप्रीत सिंह मकीमपुर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

50 ग्राम हेरोइन,135 नशीली गोलियां और एक लाख ड्रग मनी सहित एक ग्रिफ्तार : पकड़े गए आरोपी पर पहले भी चार एनडीपीएस एक्ट तहत है मामले दर्ज

गढ़शंकर :  एसएसपी सुरेंद्र लांबा व एसपी इन्वेस्टीगेशन सरबजीत बाहिया की हिदायतों पर और डीएसपी परमिंदर सिंह मंड के निर्देशों के मुताबिक गढ़शंकर पुलिस ने अड्डा चोहड़ा से डघाम रोड पर एक ब्यक्ति को...
article-image
पंजाब

DC Komal Mittal appealed for

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 31 :  During a special conversation with Senior journalist Daljeet Ajnoha DC Komal Mittal Hoshiarpur said that the administration is trying to ensure that as many voters as possible exercise their right...
Translate »
error: Content is protected !!