शिवसेना नेता पर 3 निहंगों ने बीच सड़क तलवारों से हमला कर क्या गंभीर घायल : आरोपियों ने शिव सेना के गनमैन की रिवॉल्वर भी छीनी

by

लुधियाना : लुधियाना में आज दोपहर को शिवसेना नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने बीच सड़क तलवारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान मौजूद गनमैन संदीप से उसकी रिवॉल्वर को निहंगों ने छीन लिया। बाद में निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। घायलावस्था संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी को रेफर कर दिया। इस समय सीएमसी के उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद हिंदू नेता भड़क गए और सड़क जाम कर दी डीसीपी जसकरन सिंह तेजा संदीप थापर से मिलने अस्पताल पहुंचे। एसीपी अक्षय जैन ने कहा कि थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली थी : संदीप थापर ने बताया कि वह एक धार्मिक समागम में शामिल होकर अपने गनमैन के साथ घर लोट रहे थे। सिविल अस्पताल के पास 3 निहंग उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे और तलवार से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके गनमैन की रिवॉल्वर भी छीन ली। संदीप थापर ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार अज्ञात लोगों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कई बार पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज उन पर हमला हुआ। जिसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए लुधियाना के सीपी कुलदीप चहल जिम्मेदार हैं। जिनसे वह तीन महीने से लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन : हिंदू नेताओं ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। सीपी साहब ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उधर सिविल अस्पताल के अंदर हिंदू नेताओं ने सीपी लुधियाना कुलदीप चहल के खिलाफ नारेबाजी की और सीपी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
सीपी चहल ने आरोप पूरी तरह से गलत : सीपी कुलदीप चहल ने कहा कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है। हम लुधियाना में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दो कैंटरो की टक्कर में दोनों चालकों की मौत : माहिलपुर-होशियारपुर रोड पर बाहोवाल के पास हुई दुर्घटना

गढ़शंकर, 20 अक्तूबर  : माहिलपुर-होशियारपुर रोड पर बाहोवाल गांव के पास पुल पर आज सुबह करीब सात बजे दो कैटरो की आमने सामने टक्कर हो गई, इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़...
article-image
पंजाब

What is the cause of

Hoshiarpur : Daljeet Ajnoha : Oct 13 – What is the cause of dengue and malaria, how can we prevent it and what precautions should be taken, during a special conversation with Civil Surgeon Hoshiarpur...
article-image
पंजाब

चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के चुनावों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने चुनाव परिणाम पर तत्काल रोक लगाने से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के इनकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। जिसमें भारतीय जनता...
article-image
पंजाब

1 अकतुबर 2023 सुबह 10 बजे चलेगा ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छत्ता अभियान। सभी नागरिकों – संस्थाओं से राष्ट्रपिता को ‘स्वच्छांजलि’ के साथ श्रद्धांजलि देने की अपील – DC कोमल मित्तल

होशियारपुर ,28सितम्बर : महात्मा गांधी की 154वीं जयंती एक अक्टूबर को राष्ट्रिय स्तर का एक विशेष स्वच्छत्ता अभियान “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान जिले के सभी गावों...
Translate »
error: Content is protected !!