सुसाइड नोट में लिखा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम – कौन हैं पायल मोदी?

by
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। दो दिन पहले पायल मोदी की कंपनी पर ईडी की छापेमारी हुई थी। छापेमारी के बाद पायल मोदी ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
इससे पहले पायल ने हिंदू में चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके करीबियों के नाम हैं। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान की कथित करीबी पहले जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स में डायरेक्टर रह चुकी है। विवाद के बाद वे अलग हो गए हैं। पायल मोदी के पति किशन मोदी ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने कुछ बड़ा करने की धमकी दी थी।
ईडी की कार्रवाई में क्या मिला
वहीं, कार्रवाई के बाद ईडी ने बताया है कि मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मामले में 29 जनवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई थी। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। इस दौरान 25 लाख रुपये की नकदी, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें मिली हैं। साथ ही किशन मोदी (पायल मोदी के पति) की विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। साथ ही 6.26 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट के रूप में चल संपत्ति भी जब्त की गई है।
चार पन्नों का सुसाइड नोट
पायल मोदी ने जहर खाने से पहले चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि मैं किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे जीवन में यह सब करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आज कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके हाथ में राजनीतिक सत्ता है, उनकी वजह से एक खुशहाल परिवार बिखरने जा रहा है। मैं जो कदम उठाने जा रही हूं, उसके लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ चंद्रप्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे (युवा लोजपा के प्रवक्ता), सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी और अन्य जिम्मेदार हैं।
चंद्र प्रकाश पांडे को जीजा बताया
वहीं, पायल मोदी ने दावा किया है कि चंद्र प्रकाश पांडे चिराग पासवान के जीजा हैं। वेद प्रकाश पांडे उनके छोटे भाई हैं। ये सभी लोग चिराग पासवान की ताकत का इस्तेमाल करके मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। इन लोगों ने मेरी कंपनी में चोरी की है, हमने इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसमें हमारी सुनवाई नहीं हुई है। हमारी फैक्ट्री और घर पर सीजीएसटी, ईओडब्ल्यू, ईडी और एफएसएसआई के छापे पड़ रहे हैं।
बच्चे छोटे हैं, फिर भी मैं कदम उठा रही हूं
पायल मोदी ने आगे लिखा कि मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसके बावजूद मैं यह कदम उठा रही हूं। इन सभी छापों में मेरे पति और मुझे परेशान किया जा रहा है। वह दिल के मरीज हैं, मुझे डर है कि कहीं उन्हें कुछ हो न जाए। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भोपाल निवासी भगवान सिंह मेवाड़ा जो खुद को समाजसेवी कहते हैं, भोपाल में चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे की कठपुतली हैं। वह हमारे खिलाफ सभी बैंकों को मेल भेजता है और कंपनी को बदनाम करता है।
पटना जाकर चंद्रप्रकाश पांडे के माता-पिता से मिली
दूसरी ओर, पायल मोदी ने लिखा कि 24 जनवरी 2025 को वह पटना में चंद्रप्रकाश पांडे के घर गई थी। वहां उनके माता-पिता से मिली। उन्होंने आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा। साथ ही फोन पर वेद प्रकाश पांडे से हमारी बात कराई। फिर वसंत कुंज स्थित उनके दिल्ली आवास पर गई, जिसके बाद चंद्र प्रकाश पांडे होटल में उनसे मिलने आए। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इसके बाद हमें और हमारे पति को एहसास हुआ कि हम सत्ता और अधिकार से नहीं जीत सकते। वेद प्रकाश पांडे ने हमें बताया कि चार-पांच दिन में तुम्हारे यहां ईडी की छापेमारी होगी। अब छापेमारी हो चुकी है। हमारे पति अस्पताल में भर्ती हैं। हमने इसके लिए सीएम मोहन यादव, पीएमओ और भोपाल पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में मैं यही कहना चाहूंगी कि एक मां के लिए यह बहुत कठोर फैसला है। मेरे बाद मेरे परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
चिराग की पार्टी की सफाई
इस बीच, चिराग पासवान की पार्टी के प्रवक्ता प्रो. विनीत सिंह ने इन आरोपों पर कहा कि आत्महत्या एक अनुचित व्यवहार है। अगर आपकी शिकायत मंत्री और पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ है, तो पुलिस में शिकायत करें। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हमारी पार्टी आपके साथ खड़ी है और हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको न्याय मिले।
चंद्र प्रकाश पांडे रह चुके हैं पार्टनर
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स में चंद्र प्रकाश पांडे डायरेक्टर रह चुके हैं। कंपनी में चार डायरेक्टर हैं। इनमें पायल मोदी, चंद्रप्रकाश पांडे, किशन मोदी और राजेंद्र प्रसाद मोदी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पांडे से उनका कुछ विवाद था, जिसके बाद सारे मामले सामने आ रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नैनो यूरिया के उपयोग को किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

ऊना: इफको नैनो यूरिया के उपयोग पर किसानों के लिए जिला ऊना के हम्बोली, भैरा, नंगल खुर्द व मानुवाल तथा कांगड़-बढे़ड़ा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नैनो उर्वरक के उपयोग...
article-image
पंजाब

दसवीं कक्षा में शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत तथा छात्रा गोरी ने 83 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

राजन अरोड़ा। सैला खुर्द  : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं के नतीजों में डीबी मॉडल स्कूल, नरियाला के छात्र शिवम ऐरी ने 85 प्रतिशत अंक लेकर अपने पिता तरसेम लाल और माता उर्मिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के पीछे किसकी साजिश? अब तक दो गिरफ्तार – अब NIA की टीम संभालेगी कमान;

चंडीगढ़। सेक्टर-26 में हुए बम धमाकों के आरोप में काबू किए गए दो संदिग्ध हमलावरों ने एनआइए भी पूछताछ करेगी। हमलों के पीछे का करण पता लगाने के लिए उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के लिए 21 को खंड स्तर पर लगेंगे शिविर : ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दिए जाने हैं राशन कार्ड

एएम नाथ। हमीरपुर 19 अगस्त। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत सभी प्रवासी श्रमिकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए 21 अगस्त को जिला हमीरपुर के सभी विकास खंडों...
Translate »
error: Content is protected !!