कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में स्कूल के शिक्षक पर 2 छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्कूल के अध्यापक ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय दो छात्राओं को अध्यापक ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो दिखाया जिसके चलते छात्राओं ने इस सारी घटना को अपने परिजनों को बताया और उसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत सदर थाना आनी में दी है। लिहाज़ा, परिजनों की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
DSP आनी रविंद्र सिंह नेगी उनका कहना है कि पुलिस ने इस घटना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है अध्यापक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। विक्टिम SC कम्युनिटी की में होने के कारण पुलिस ने SC/ST की धारा के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है।