अनुराग को सराहा विक्रमादित्य ने लेकिन कंगना पर साधा निशाना – हिमाचल को 293.36 करोड़ के पांच प्रोजेक्ट मिले

by

एएम नाथ। शिमला :  सड़कों के नवीनीकरण और उत्थान के लिए पांच परियोजनाओं  को कल स्वीकृति मिली है। इसमें सीआरआईएफ के माध्यम से लगभग 294 करोड़ रुपये का सहयोग मिला  है। इनमें दो हमीरपुर, एक प्रोजेक्ट शिमला और एक-एक प्रोजेक्ट कांगड़ा और मंडी के लिए हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से एक बड़ा सहयोग मिला है।  बताया कि टिक्कर-जरोले-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी की सड़क के लिए 54.87 करोड़ रुपए, जिला हमीरपुर में सुजानपुर टिहरा से संधोल के लिए 41.10 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, जिला हमीरपुर में नवगांव-बेरी सड़क के सुधारीकरण और नवीनीकरण के लिए 79.25 करोड़ मिले हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा में गज खड्ड पर पुल बनाने के लिए भी 86.34 करोड़ रूपए रुपए जारी किए गए हैं।  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ही इसका शिलान्यास किया था। जिला मंडी के बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज मार्ग के लिए 31.80 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को कुल 293.36 करोड़ रुपए की मदद मिली है। सर्वत्र हिमाचल का संपूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (से मुलाकात की है। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से पांच बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं।

सभी के योगदान से ही हिमाचल प्रदेश में विकास :   विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे यह नहीं कहना चाहते कि सारा काम उन्होंने ही किया है। इसमें सभी का योगदान है। अनुराग ठाकुर उनके बड़े भाई हैं। सभी के योगदान से ही हिमाचल प्रदेश में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं। सभी सांसदों को हिमाचल के लिए इसी तरह के प्रोजेक्ट्स लेना चाहिए। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की सांसद कंगना रनौत का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में कहा कि इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस, जो माननीय सांसद भी हैं। उन्हें भी हिमाचल प्रदेश के लिए 8-10 प्रोजेक्ट लाने चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूली बसों के लिए जारी दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत पालन होः एडीसी

एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की ऊना: 13 अगस्त : सभी स्कूल प्रबंधक व प्रबंधन समितियां स्कूली बच्चों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल गढ़ी मानसोवाल का वार्षिक समारोह आयोजित : समारोह में स्कूल की छात्राओं द्वारा गिद्दा प्रस्तुत कर  दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

गढ़शंकर : सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल गढ़ी मानसोवाल में आयोजित वार्षिक समारोह में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर समय बांध दिया । मुख्य अध्यापिका आरती चंदेल के नेतृत्व में आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ...
हिमाचल प्रदेश

सिविल अस्पताल हरोली डीसीएचसी की श्रेणी से बाहर: डीसी

ऊना, 19 मार्च: कोविड-19 संक्रमण में लगातार आ रही कमी के दृष्टिगत सिविल अस्पताल हरोली को अब डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। इस सबंध में निर्देश जारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आजादी के रणबांकुरों के इतिहास से रू-ब-रू होगी युवा पीढ़ी : दाड़ी में मेजर दुर्गा मल-कैप्टन थापा की स्मृति में बनेगा भव्य संग्रहालय: बाली

सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध धर्मशाला, 25 अगस्त। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से धर्मशाला के दाड़ी में शहीद...
Translate »
error: Content is protected !!