अनुराग को सराहा विक्रमादित्य ने लेकिन कंगना पर साधा निशाना – हिमाचल को 293.36 करोड़ के पांच प्रोजेक्ट मिले

by

एएम नाथ। शिमला :  सड़कों के नवीनीकरण और उत्थान के लिए पांच परियोजनाओं  को कल स्वीकृति मिली है। इसमें सीआरआईएफ के माध्यम से लगभग 294 करोड़ रुपये का सहयोग मिला  है। इनमें दो हमीरपुर, एक प्रोजेक्ट शिमला और एक-एक प्रोजेक्ट कांगड़ा और मंडी के लिए हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से एक बड़ा सहयोग मिला है।  बताया कि टिक्कर-जरोले-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी की सड़क के लिए 54.87 करोड़ रुपए, जिला हमीरपुर में सुजानपुर टिहरा से संधोल के लिए 41.10 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, जिला हमीरपुर में नवगांव-बेरी सड़क के सुधारीकरण और नवीनीकरण के लिए 79.25 करोड़ मिले हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा में गज खड्ड पर पुल बनाने के लिए भी 86.34 करोड़ रूपए रुपए जारी किए गए हैं।  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ही इसका शिलान्यास किया था। जिला मंडी के बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज मार्ग के लिए 31.80 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस तरह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को कुल 293.36 करोड़ रुपए की मदद मिली है। सर्वत्र हिमाचल का संपूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (से मुलाकात की है। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से पांच बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं।

सभी के योगदान से ही हिमाचल प्रदेश में विकास :   विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे यह नहीं कहना चाहते कि सारा काम उन्होंने ही किया है। इसमें सभी का योगदान है। अनुराग ठाकुर उनके बड़े भाई हैं। सभी के योगदान से ही हिमाचल प्रदेश में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं। सभी सांसदों को हिमाचल के लिए इसी तरह के प्रोजेक्ट्स लेना चाहिए। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की सांसद कंगना रनौत का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में कहा कि इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस, जो माननीय सांसद भी हैं। उन्हें भी हिमाचल प्रदेश के लिए 8-10 प्रोजेक्ट लाने चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू

गढ़शंकर : 24 अगस्त : जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुरशरण सिंह के निर्देशन में तथा ब्लाक नोडल अधिकारी-कम-प्रिंसिपल मैडम सीमा बुद्धिराजा के कुशल नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में जोनल टूर्नामेंट शुरू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रिजनल अस्पताल ऊना में आप का धरना : बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन/सीटी स्कैन मशीन को लेकर

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को रिजनल अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की मशीन को लेकर सीएमओ के कमरे के बाहर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में भेड़ पालकों के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित, गद्दी समुदाय के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार कृत संकल्प: सत्ती

ऊना 17 फरवरी: जनजातीय विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन एंव पशु पालन विभाग द्वारा ”सरकार भेड़ पालकों के द्वार” कार्यक्रम के तहत आज एक दिवसीय भेड़ प्रजनक प्रशिक्षण...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल हैबोवाल का आठवीं का परिणाम शानदार रहा : जपदीप कौर, अर्पिता व कोमल देवी क्रमवार प्रथम दुतीय व तृतीय रही

गढ़शंकर : पंजाब शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए परिणाम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल का आठवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिंसिपल श्री परगट सिंह के कुशल नेतृत्व में इस...
Translate »
error: Content is protected !!