अमराली में अवैध शराब फैक्टरी मामले में मुख्य संचालक हरियाणा से गिरफ्तार

by
रोहित जसवाल। हरोली :  अमराली में स्थित एक फैक्टरी में वर्ष 2024 में अवैध शराब बनाने के मामले में पुलिस ने मुख्य संचालक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस थाना हरोली में दर्ज मामले के तहत पहले ही शराब फैक्टरी के एक मुख्य कारोबारी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अनिल की गिरफ्तारी के बाद इसके सारे साथी फरार हो गए थे, जिनकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए हरोली पुलिस की एक टीम उप निरीक्षक चेतन सिंह की अगुवाई में राजस्थान गई। जहां से घटना के एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार करके हरोली पहुंचाया गया। अब मामले में शराब फैक्टरी के मुख्य संचालक मुकेश सांगवान को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उक्त फैक्टरी में किस तरह नकली शराब बनाई जाती थी और घटना में कौन-कौन शामिल हैं, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
घटना में एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर भी पुलिस की जांच की आंच पहुंच सकती है। डीएसपी मोहन रावत ने मुख्य आरोपी के गिरफ्तार करने की पुष्टि की है और बताया कि जल्द ही मामले में सभी आरोपियों के बारे में सही जानकारी जुटाई जाएगी और पर्दाफाश करके सच को सभी के सामने लाया जाएगा। थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक चेतन सिंह को सौंपा गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चार लेबर कोड्स के विरोध में 20 मई को ट्रेड यूनियन करेंगे हड़ताल,केंद्र से नाराज

एएम नाथ। शिमला : केंद्र सरकार की श्रम,किसान और कर्मचारी विरोधी कथित नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश में भी इस हड़ताल में...
article-image
पंजाब

पंजाब का माहौल बिगाडऩे की साजिशें : डीजीपी वीके भंवरा ने मांगी केंद्र से नीम सैन्य बलों की 10 कंपनियां

चंडीगढ़ :  पंजाब में हाल ही में हुई घटनाओं करके प्रदेश में अमन कानून की व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर सरकार तथा पुलिस भी चिंतित हो गई है। पाकिस्तान द्वारा पंजाब का माहौल बिगाडऩे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आरसेटी ने 31 महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती

एएम नाथ। हमीरपुर 09 नवंबर :  मट्टनसिद्ध में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसीएचसी हरोली में डॉक्टरों के निरीक्षण दौरों का रिकॉर्ड रखेंः डीसी

जिलाधीश राघव शर्मा ने हरोली डीसीएचसी में जाकर फीडबैक ली ऊना – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने डीसीएचसी हरोली का दौरा कर फीडबैक ली। इस दौरान एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार...
Translate »
error: Content is protected !!