सन्तोषगढ़ :5 जून को जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई में होने जा रही खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में अभ्यास प्रक्रिया जोरों पर है तथा युवाओं में इस खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर काफी जोश है। हिम गौरव आईटीआई के प्रबन्धक रणवीर सिंह ने वताया कि जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिम गौरव आई टी आई से वॉलीवाल, कवडडी, वैडमैन्टन, रेस , गोला व जैवलिन थ्रो की टीमें भाग ले रही हैं।
उधर जिला की आई टी आई के नोडल ऑफिसर प्रिसींपल रविन्द्र वनियाल ने वताया कि जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता पारदर्शिता से करवाई जाएगी तथा किसी भी खिलाड़ी का मनोवल नहीं गिरने दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में कमेटी गठित कर दी गई है जो सभी मानको का पूरा पूरा ध्यान रखेगी।
आईटीआई की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में अभ्यास प्रक्रिया जोरों पर
May 25, 2022