माहिलपुर : माहिलपुर फगवाड़ा रोड पर शहर के बीच एक इंट की भरी तेज रफतार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक साईकिल स्वार की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक माहिलपुर निवासी विक्की पुत्र मदन लाल ने बताया कि उसका भाई राकेश कुमार (45) फगवाड़ा रोड पर साईकिल पर कहीं जा रहा था तो जब वह पीपल वाले चौक के पास अभी पहुंच ही था तब एक इंट की भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे आपनी चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां उसकी गंभीर हालत को देखते उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया यहां पर भी उसकी गंभीर हालत को देखते उसे लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया यहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। माहिलपुर पुलिस ने मृतक के शव व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी।
फोटो कैप्शन:
मृतक राकेश कुमार की फाईल फोटो
