ऊना : ऊना को नगर निगम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए नगर परिषद के आसपास की लगभग 14 पंचायतों को दायरे में लाने की तैयारी है। इस बारे में संबंधित पंचायतों ने अपनी-अपनी एनओसी प्रशासन को दे दी है। अब प्रशासन विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। जिन पंचायतों को नगर निगम के दायरे में लाया जाएगा, उनमें लालसिंगी, झलेड़ा, रैंसरी, लोअर अरनियाला, लोअर कोटलाकलां, अपर कोटलाकलां, अजनोली, कोटलाखुर्द, मलाहत, जलग्रां टब्बा, रामपुर, कुठारकलां और कुठारखुर्द शामिल हैं। संबंधित पंचायतों ने नगर निगम में मिलाने के लिए एनओसी देने के साथ-साथ कुछ शर्ते भी रखी हैं। इसमें मौजूदा पंचायत को 5 साल का कार्यकाल पूरा करने दिया जाए। पंचायतों में कार्यरत चौकीदारों और सिलाई टीचर्स को विभागाें में मर्ज किया जाए। जो क्षेत्र नगर निगम के दायरे में आएंगे, उनमें नया टैक्स न लगाया जाए। साथ ही मनरेगा के कार्यों को जारी रखा जाए, जैसी शर्तें शामिल रहीं, जिन्हें ऊना प्रशासन ने मान लिया है।