ऊना विस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरतःसत्ती

by

सतपाल सिंह सत्ती से मिला चड़तगढ़ का प्रतिनिधिमंडल
ऊना, 27 जुलाई: ग्राम पंचायत चड़तगढ़ के लाहड़ व ऐरी मोहल्ला का एक प्रतिनिधिमंडल सिंचाई की समस्या को लेकर आज यहां छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिला। सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने और किसानों की आय में बढ़ोतारी करने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए गए हैं। सिंचाई के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित बड़ी परियोजनाएं लाने के साथ-साथ राज्य में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करना तथा उन्हें अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भी बैंक खातों में डाले हैं, जिससे राज्य के 9 लाख से अधिक किसानों का फायदा मिला है। इसके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान एफसीआई के माध्यम से पूरे प्रदेश में किसानों से 1 लाख क्विंटल से अधिक रिकॉर्ड गेहूं खरीदा गया, ताकि उन्हें संकट की घड़ी में बाहरी प्रदेशों में न जाना पड़े और वह अपनी फसल का अच्छा दाम घर-द्वार के नजदीक ही हासिल कर पाएं।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर से स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर और वर्ष 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, प्रधान सतपाल ऐरी, पूर्व प्रधान सागर दत्त भारद्वाज, केडी शर्मा, हुकम चंद, कश्मीरी लाल, कृष्ण देव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना मजबूत कर रहा एनवाईकेः सत्ती

ऊना में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित ऊना 10 माचर्रू आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज ऊना स्थित राजकीय महाविद्यालय में नेहरु युवा केन्द्र ऊना ने जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती 19 मार्च से करेंगे एक दिन एक गांव कार्यक्रम का शुभारंभ

ऊना 17 मार्च: छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 19 मार्च से एक दिन एक गांव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सतपाल सिंह सत्ती ऊना विधानसभा क्षेत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कलयुगी बेटे ने पिता पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग , गंभीर हालत में टांडा रेफर : मामुली कहासुनी हुई थी

एएम नाथ। हमीरपुर : हमीरपुर जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां में एक व्यक्ति ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पुलिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऋण के स्वीकृत और अस्वीकृत मामलों की करें रिपोर्टिंग : बैंक ऋण जमा अनुपात में करें सुधार- निवेदिता नेगी

मंडी, 28 दिसम्बर :  एडीसी निवेदिता नेगी ने बैंकों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी सामंजस्य के साथ वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मिल कर काम करें। उन्होंने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!