ऊना विस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरतःसत्ती

by

सतपाल सिंह सत्ती से मिला चड़तगढ़ का प्रतिनिधिमंडल
ऊना, 27 जुलाई: ग्राम पंचायत चड़तगढ़ के लाहड़ व ऐरी मोहल्ला का एक प्रतिनिधिमंडल सिंचाई की समस्या को लेकर आज यहां छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिला। सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने और किसानों की आय में बढ़ोतारी करने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए गए हैं। सिंचाई के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित बड़ी परियोजनाएं लाने के साथ-साथ राज्य में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करना तथा उन्हें अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भी बैंक खातों में डाले हैं, जिससे राज्य के 9 लाख से अधिक किसानों का फायदा मिला है। इसके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान एफसीआई के माध्यम से पूरे प्रदेश में किसानों से 1 लाख क्विंटल से अधिक रिकॉर्ड गेहूं खरीदा गया, ताकि उन्हें संकट की घड़ी में बाहरी प्रदेशों में न जाना पड़े और वह अपनी फसल का अच्छा दाम घर-द्वार के नजदीक ही हासिल कर पाएं।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर से स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर और वर्ष 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, प्रधान सतपाल ऐरी, पूर्व प्रधान सागर दत्त भारद्वाज, केडी शर्मा, हुकम चंद, कश्मीरी लाल, कृष्ण देव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

36 लोग लापता : रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज खड में बादल फटने की घटना होने के कारण : समेज में बदल फटने से प्रभावित 85 किलोमीटर में होगा सर्च ऑपरेशन – जिलाधीश

 प्रभावित श्रेत्र को रेस्क्यू कार्य के लिए छह हिस्सों में बांटा *** एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीडीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल बचाव कार्य में शामिल* *** बुशहर सदन में ठहराए जाएंगे प्रभावित* एएम नाथ।...
हिमाचल प्रदेश

मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस व पीलिया जैसी बीमारियाँ होने का रहता है अंदेशा , बरसात के मौसम में बरतें एहतियात – सीएमओ डाॅ संजीव वर्मा

ऊना, 10 जुलाई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस व पीलिया इत्यादि बीमारियाँ होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पेड़ लगाकर वोट डालने का अनोखा सन्देश : निजी विद्यालय किड्स कैम्प पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का किया आयोजन

एएम नाथ। चम्बा :   स्वीप टीम भट्टियात द्वारा मिशन 414 के तहत कई नवाचारी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थानों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 29 सितम्बर को

रोहित भदसाली।  ऊना, 31 अगस्त। ऊना जिले में पंचायती राज संस्थानों में किन्हीं आकस्मिक कारणों से रिक्त हुए प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे। सहायक...
Translate »
error: Content is protected !!