एक तरफ मोदी और योगी तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे : ये भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते – कंगना रनौत

by

एएम नाथ । मंडी  : कांग्रेस शहजादों की पार्टी है। एक तरफ मोदी और योगी तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे हैं। ये भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते हैं। सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी और चरखड़ी में भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत ने ये तीखा हमला करते हुए कहा कि जब से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ किया है उस दिन से एक सनातनी लहर पूरे देश में चल रही है।

आज पूरा भारतवर्ष भगवामय हो गया है। हम और आपको भी इन्हीं दिनों का सदियों से इंतजार था कि कब रामलला तंबू से भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और ये हमारी आंखों के सामने हुआ है। एक तरफ नरेंद्र मोदी और योगी जैसे नेता हमारे पास हैं तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे हैं जिन्हें राजनीति सिर्फ़ विरासत में मिली है। चाहे तेजस्वी यादव हों या अखिलेश यादव हों।

कांग्रेस के राहुल गांधी हो या यहां के राजकुमार विक्रमादित्य सिंह। इन सबको पुश्तैनी विरासत ही मिली है। इन्होंने गरीबी सिर्फ किताबों में पढ़ी है या टीवी पर देखी है जबकि भाजपा में एक से बढ़कर एक नेता गरीबी में पल कर संघर्षों से आज मुकाम हासिल कर रहे हैं। ये सब कार्टून हैं।  इन्हे कोई गंभीरता से नहीं लेता। आज देश और दुनिया सिर्फ मोदी जी को गंभीरता से लेती है। उनकी गारंटी पर ही आपको विश्वास करना है। आपकी समस्याएं मैं दिल्ली पहुंचाउंगी।

ये झूठे वायदे करने वाले लोग हैं। जब सत्ता में आते हैं तो सब भूल जाते हैं फिर मुड़कर आपसे पास नहीं आते। कांग्रेस पर आज कोई विश्वास नहीं करता है। इनकी सोच ही भ्रष्टाचारी है।  आज इस अपमान का बदला लेने का समय आया है। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक राकेश जंबाल भी उपस्थित रहे। देर शाम उन्होंने सुंदरनगर बाजार में रोड शो में भाग लिया । सुंदरनगर बाजार जयश्री राम के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने इसमें भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

छायादार पेड़ के समान होते हैं बड़े-बुजुर्ग, बच्चों को सिखाएं बुजुर्गों की सेवा : DC अरिंन्दम चौधरी

मण्डी। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व रेडक्रास सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मण्डी में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मण्डी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना के 100 स्कूलों में 4 दिसंबर को होगी मुख्य परीक्षा -परख’ को गंभीरता से लें सभी शिक्षक : जतिन लाल

*इस राष्ट्रव्यापी परीक्षा के लिए किसी भी स्कूल का हो सकता है चयन* रोहित जसवाल। ऊना । उपायुक्त जतिन लाल ने जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्व. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भव्य साईं संध्या, सूफी सुरों से गूंजा ऊना का श्री रामलीला मैदान*

रोहित भदसाली। ऊना :  समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में शुक्रवार सांय ऊना के श्री रामलीला मैदान में एक भव्य साईं संध्या का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रतिभा सिंह ने शिवरात्रि मेले में पधारे देवी देवताओं से उनका आर्शीवाद लिया

एएम नाथ / अजायब सिंह बोपाराय।  मंडी, 11 मार्च। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी में पधारे देवी देवताओं से उनका आर्शिवाद लिया। प्रतिभा सिंह मेले...
Translate »
error: Content is protected !!