चिंतपूर्णी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे एनजीओ राष्ट्रीय एकता मंच ऊना द्वारा संचालित एनआरएसटी केंद्र चिंतपूर्णी 1 और एनआरएसटी केंद्र चिंतपूर्णी 2 में अध्यापक राधिका शर्मा और डॉली की अध्यक्षता में एसएमसी का गठन किया गया। जिसमें किरण देवी को प्रधान तथा लक्ष्मी देवी को उप प्रधान चुना गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
प्रधान किरण देवी ने बातचीत करते हुए कहा एनजीओ राष्ट्रीय एकता मंच शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। चिंतपूर्णी के एनआरएसटी केंद्र के प्रधान के रूप में वह जो ज़िम्मेवारी मिली है। वह उस ज़िम्मेवारी को ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगी और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए प्रयास करेंगी। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और उनका उज्जवल भविष्य बने।