विमल नेगी मामले में 21 मई को हाईकोर्ट की कार्यवाही के वीडियो क्लिप को कथित रूप से वायरल करने पर एसपी संजीव गांधी ने विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर किया है।
संजीव गांधी ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण साजिश है, जिसका उद्देश्य जनता की नजरों में उनकी ईमानदारी छवि को धूमिल करना है। कोर्ट में 21 मई को की गई उनकी पेशी के वीडियो क्लिप को जानबूझकर नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया।
एसपी ने कहा कि शिमला पुलिस ने सुधीर शर्मा और अन्य के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच कर रहे हैं। जांच में सामने आया है कि सुधीर शर्मा खरीद-फरोख्त मामले के मास्टरमाइड रहे हैं। ऐसा लगता है कि सुधीर शर्मा, इस जांच के दबाव को महसूस करते हुए। उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए कोर्ट की अनुमति के बिना यह वीडियो प्रसारित कर बैठे।
उधर, विधायक सुधीर शर्मा ने एसपी शिमला को नोटिस भेजा है। उन्होंने एसपी शिमला की ओर से पत्रकार वार्ता में उनपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।